CBSE Class 12 Hindi श्रवण एवं वाचन

CBSE Class 12 Hindi श्रवण एवं वाचन

Shravan Tatha Vachan CBSE Class 12

भाषा का मौखिक प्रयोग ही भाषा का मूल रूप है। इसलिए बोलचाल को ही भाषा का वास्तविक रूप माना जाता है। मानव जीवन में लिखित भाषा की अपेक्षा मौखिक भाषा ही अधिक महत्त्वपूर्ण होती है, क्योंकि हम अपने दैनिक जीवन के अधिकांश कार्य मौखिक भाषा द्वारा ही संपन्न करते हैं। हास-परिहास, वार्तालाप, विचार-विमर्श, भाषण, प्रवचन आदि कार्यों में मौखिक भाषा का उपयोग स्वयंसिद्ध है। सार्वजनिक जीवन में मौखिक अभिव्यक्ति का विशेष महत्त्व है। जो वक्ता मौखिक अभिव्यक्ति में अधिक कुशल होता है, वह श्रोताओं को अधिक प्रभावित करता है तथा अपना लक्ष्य सिद्ध कर लेता है।

सामाजिक संवाद में कुशल बनने के लिए प्रयोग और अभ्यास भी अनिवार्य है। बिना अभ्यास के आत्म-विश्वास डगमगाने लगता है। यह आवश्यक नहीं है कि अभ्यास के लिए स्थिति सामने लाई जाए क्योंकि शादी, मृत्यु आदि का अवसर कक्षा में नहीं लाया जा सकता। अतः छात्रों को अध्यापक की सहायता से काल्पनिक स्थिति बनाकर अभ्यास करना चाहिए।

(क) मानक उच्चारण के साथ शुद्ध भाषा का प्रयोग।
(ख) व्यावहारिक भाषा का प्रयोग।
(ग) विनीत और स्पष्ट भाषा का प्रयोग।
(घ) विषयानुरूप प्रभावपूर्ण भाषा का प्रयोग।

मौखिक अभिव्यक्ति के अनेक रूप हैं; जैसे-

  1. कविता पाठ
  2. कहानी कहना
  3. भाषण
  4. समाचार वाचन
  5. साक्षात्कार लेना व देना
  6. वर्णन करना
  7. वाद-विवाद
  8. परिचर्चा
  9. उद्घोषणा
  10. बधाई देना
  11. धन्यवाद
  12. संवेदना प्रकट करना
  13. आस-पड़ोस में संपर्क
  14. अतिथि का स्वागत।

कुछ महत्त्वपूर्ण रूपों पर यहाँ प्रकाश डाला जा रहा है-

Shravan Aur Vachan CBSE Class 12

1 कविता सुनाना

कविता सुनाना भी अपने-आप में एक कला है। यह कला कुछ लोगों में जन्म से पाई जाती है तो कुछ इसे अभ्यास द्वारा सीख सकते हैं। कवि सम्मेलनों में जाने तथा कवियों के सान्निध्य से कविता पाठ सुनकर अभ्यास किया जाए तो सीखने का कार्य सरल हो जाता है। कविता पाठ में निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना आवश्यक है-

  • सर्वप्रथम ऐसी कविता का चयन करें जो अपनी रुचि के अनुसार हो, जिसे आप अपने हृदय से पसंद करते हों, क्योंकि ऐसी कविता में ही आप उन भावों को भर सकते हैं, जो आपके दिल से निकलते हैं।
  • कविता को पूर्णत: कठस्थ कर लें। कंठस्थ कविता से ही लय बनती है।
  • उस कविता का बार-बार अभ्यास करें।
  • कंठस्थ कविता को नज़दीकी लोगों को सुनायें।
  • एकांत कमरे में शीशे के सामने खड़े होकर अपने हाव-भाव को कविता की प्रवृत्ति के अनुसार बनायें।
  • जो शब्द या वाक्य आपके प्रवाह में बाधक हों, उन्हें बदल कर उनके स्थान पर पर्यायवाची रख दें।
  • शब्द परिवर्तन से कविता के अर्थ में परिवर्तन नहीं आना चाहिए।
  • उच्चारण पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
  • कविता सुनाते समय मुक्त कंठ से कविता का उच्चारण करें।
  • श्रोता की रुचि व आराम का विशेष ध्यान रखें।
  • श्रोताओं के हाव-भाव पढ़ने का प्रयत्न करें।
  • भावों के अनुसार स्वरों में उतार-चढ़ाव होना भी आवश्यक है। हास्य, व्यंग्य व करुणा के भावों के अनुसार वाणी का उतार चढ़ाव अधिक प्रभावशाली बन जाता है।
  • कविता रुक-रुक कर सुनाई जानी चाहिए, ताकि श्रोतागण उसका पूरा आनंद ले सकें।
  • श्रोतागण के आनंद को उनके द्वारा दी गई दाद/तालियों से समझा जा सकता है। ऐसे अवसरों पर कविता की उस पंक्ति को दोबारा दोहराया जाना चाहिए।
  • जिन पंक्तियों पर आप श्रोता का ध्यान आकर्षित करना चाहते हों, उन पंक्तियों को दोहराना चाहिए।
  • कविता को गाकर भी सुनाया जा सकता है।
  • कविता का चयन अवसरानुकूल होना चाहिए।
  • कविता को भावपूर्ण हृदय से सुनाकर श्रोतागण को भाव-विभोर करना ही श्रेष्ठ कविता का वाचन होता है।
  • अवसरानुकूल कविता की प्रस्तुति से श्रोताओं का भाव-विभोर हो जाना निश्चित है, क्योंकि हृदय से निकली आवाज मन को अवश्य बाँधती है।

श्रवण तथा वाचन Class 12 CBSE

अभ्यास प्रश्न

1. निम्नलिखित कविताओं का कक्षा में प्रभावशाली ढंग से वाचन कीजिए-

(1) झाँसी की रानी की समाधि पर

इस समाधि में छिपी हुई है
एक राख की ढेरी।
जलकर जिसने स्वतंत्रता की
दिव्य आरती फेरी॥

यह समाधि, यह लघु समाधि है
झाँसी की रानी की।
अंतिम लीलास्थली यही है
लक्ष्मी मर्दानी की॥

यहीं कहीं पर बिखर गई वह
भग्न विजय-माला-सी।
उसके फूल यहाँ संचित हैं
है यह स्मृति-शाला-सी॥

वार पर वार अंत तक
लड़ी वीर बाला-सी।
आहुति-सी गिर चढ़ी चिता पर
चमक उठी ज्वाला-सी॥

बढ़ जाता है मान वीर का
रण में बलि होने से।
मूल्यवती होती सोने की
भस्म यथा सोने से॥

रानी से भी अधिक हमें अब
यह समाधि है प्यारी।
यहाँ निहित है स्वतंत्रता की
आशा की चिनगारी॥

इससे भी सुंदर समाधियाँ
हम जग में हैं पाते।
उनकी गाथा पर निशीथ में
क्षुद्र जंतु ही गाते॥

पर कवियों की अमर गिरा में
इसकी अमिट कहानी।
स्नेह और श्रद्धा से गाती
है वीरों की बानी॥ सहे

बुंदेले हरबोलों के मुख
हमने सुनी कहानी।
खूब लड़ी मर्दानी वह थी
झाँसी वाली रानी॥

यह समाधि, यह चिर समाधि
है झाँसी की रानी की।
अंतिम लीलास्थली यही है
लक्ष्मी मर्दानी की॥

-सुभद्रा कुमारी चौहान

Shravan Vachan CBSE Class 12

(2) निज रक्षा का अधिकार रहे जन-जन को,
सबकी सुविधा का भार किंतु शासन को।
मैं आर्यों का आदर्श बताने आया।
जन-सम्मुख धन को तुच्छ जताने आया।
सुख-शांति-हेतु मैं क्रांति मचाने आया,
विश्वासी का विश्वास बचाने आया,
मैं आया उनके हेतु कि जो तापित हैं,
जो विवश, विकल, बल-हीन, दीन शापित हैं।
हो जाएँ अभय वे जिन्हें कि भय भासित हैं,
जो कौणप-कुल से मूक-सदृश शासित हैं।
मैं आया, जिसमें बनी रहे मर्यादा,
बच जाय प्रबल से, मिटे न जीवन सादा।
सुख देने आया, दुःख झेलने आया,
संदेश यहाँ मैं नहीं स्वर्ग का लाया
मैं मनुष्यत्व का नाट्य खेलने आया।
मैं यहाँ एक अवलंब छोड़ने आया,
गढ़ने आया हूँ, नहीं तोड़ने आया।
मैं यहाँ जोड़ने नहीं, बाँटने आया,
जगदुपवन में झंखाड़ छाँटने आया।
मैं राज्य भोगने नहीं, भुगाने आया।
हंसों को मुक्ता-मुक्ति चुगाने आया,
भव में नव वैभव व्याप्त कराने आया।
नर को ईश्वरता प्राप्त कराने आया।
संदेश यहाँ मैं नहीं स्वर्ग का लाया,
इस भूतल को ही स्वर्ग बनाने आया।
अथवा आकर्षण पुण्यभूमि का ऐसा,
अवतरित हुआ मैं, आप उच्च फल जैसा।

-मैथिलीशरण गुप्त

श्रवण तथा वाचन CBSE Class 12

2. कहानी कहना

कहानी कहना या सुनाना भी एक कला है। एक अच्छा कहानी लिखने वाला अच्छा कहानी सुनाने वाला भी हो, यह आवश्यक नहीं। यह कला अभ्यास के द्वारा प्राप्त की जा सकती है।

विद्यार्थियों को यदि इस कला से अवगत कराया जाए तो उनमें इस गुण का विकास किया जा सकता है। एक अच्छे कहानीकार में निम्नलिखित गुणों का होना अत्यंत आवश्यक होता है-

1. जिस कहानी को सुनाना हो उसका सार कहानी सुनाने वाले के दिमाग में बिलकुल स्पष्ट होना चाहिए।

2. उसे सारी घटनाएँ याद होनी चाहिए जिससे वह कहानी को उलट-पलट कर न सुना दे। क्योंकि ऐसा होने पर कहानी का रस ही समाप्त हो जाता है।

3. कहानी सुनाते समय कहानी के पात्रों, तिथियों, स्थानों का नाम पूर्ण रूपेण याद होना चाहिए। केवल अनुमान लगाकर सुनाई गई कहानी अपनी वास्तविकता खो देती है।

4. भाषा और संवाद भी कहानी की जान होते हैं। भाषा का स्तर उम्र, बौद्धिक स्तर आदि के अनुकूल होने पर ही कहानी प्रभावशाली बन पाती है। संवादों में बचपना या परिपक्वता सामने बैठे श्रोतागण के अनुसार होने पर ही कहानी में रुचि जाग्रत हो सकती है।

5. कहानी को रोचक बनाने के लिए संवाद व वर्णन-दोनों का उचित मात्रा में प्रयोग किया जाना चाहिए। जिस प्रकार भोजन में उचित मात्रा में तेल, मसाले आदि डाले जाएँ तो भोजन रुचिकर बनता है ठीक उसी प्रकार संवाद और वर्णन का सही मेल ही कहानी में जान डाल सकता है।

6. कहानी सुनाते समय श्रोता के हाव-भाव को पढ़ना भी कहानीकार का मुख्य कार्य होता है, क्योंकि श्रोता की रुचि और अरुचि का पता उनके हाव-भाव से लगाकर अपनी कहानी को अधिक रोचक या सरल बनाकर सुनाने पर ही श्रोता की वाह-वाही लूटी जा सकती है।

7. कहानी सुनाने वाले की आवाज़ में एक विशिष्ट आकर्षण होना भी अत्यंत आवश्यक होता है। कहानीकार की आवाज़ का केवल मधुर होना ही काफ़ी नहीं है, बल्कि उसका बुलंद होना भी जरूरी होता है। यदि आखिरी पंक्ति में बैठा श्रोता उसकी आवाज़ नहीं सुन पा रहा है तो वह कहानी उसके लिए रुचिकर कैसे हो सकती है। इसका अर्थ यह नहीं कि कहानी सुनाने वाला चिल्ला-चिल्लाकर कहानी सुनाए। ऐसा करने पर श्रोतागण के सिर में दर्द भी हो सकता है और अरुचिवश वे वहाँ से उठकर भी जा सकते हैं।

8. कहानी को रोचक बनाने के लिए अच्छे मुहावरों व सूक्तियों के द्वारा भाषा को लच्छेदार बनाना भी आवश्यक होता है। सीधी, सरल भाषा ज्यादा देर तक श्रोताओं को नहीं बाँध सकती है।

9. लच्छेदार भाषा के साथ कहानी कहने वाले की आवाज़ में उतार-चढ़ाव होना भी अत्यंत आवश्यक होता है। आवाज़ का जादू अच्छे-अच्छों के होश उड़ा देता है। एक-सी आवाज़ में कही गई कहानी श्रोता को बाँधने में असफल होती है। लेकिन आवाज़ में उतार-चढ़ाव आवश्यकता के अनुसार ही होना चाहिए अन्यथा अर्थ का अनर्थ होते देर नहीं लगती। 406

10. जोश और उत्साह की बात बताते समय चेहरे की प्रसन्नता तथा आवाज़ की बुलंदी तथा दुख भरी घटना सुनाते समय भाव-विभोर हो मंद आवाज़ में कही गई बात सीधी श्रोता के दिल में उतर जाती है।

11. भाव-विभोर होकर कहानी सुनाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए कि आपकी आवाज़ सामने बैठे श्रोताओं की आखिरी पंक्ति तक पहुँचनी चाहिए।

12. कहानी की रोचकता को बनाये रखने के लिए जिज्ञासा का बना रहना अत्यंत ज़रूरी है। श्रोता के मन में यदि हर पल यह जिज्ञासा बनी रहे कि अब आगे क्या होगा तो कहानी सुनने का आनंद दुगुना हो जाता है। कहानी सुनाने वाले के द्वारा इस जिज्ञासा को बनाए रखना अति आवश्यक होता है।

13. कहानी बहुत अधिक लंबी नहीं होनी चाहिए अन्यथा श्रोता बोरियत का अनुभव करने लगते हं।

14. कहानी किसी उद्देश्य से परिपूर्ण हो यह भी अति आवश्यक है। निश्चित निष्कर्ष को लेकर सुनाई गई कहानी अधिक रुचिकर होती है।

15. कहानी में हास्य-व्यंग्य का पुट होना चाहिए।

16. कहानी में मार्मिक संवाद अनिवार्य है।

Shravan Avn Vachan CBSE Class 12

अभ्यास प्रश्न

1. निम्नलिखित कहानियों को कक्षा में रोचक ढंग से सुनाइए

1. एक बार राजा भोज को सपने में व्यक्ति का रूप धारण कर स्वयं ‘सत्य’ ने दर्शन दिए। राजा के पूछने पर सत्य ने बताया “मैं सत्य हूँ जो अंधों की आँखें खोलता हूँ और मृग-तृष्णा में भटके हुओं का भ्रम मिटाता हूँ। यदि तुझमें साहस है तो मेरे साथ चल मैं तेरे भी मन की जाँच कर लूँ।” चूँकि राजा भोज को अपने सत्कर्मों का बहुत अहंकार था इसलिए वह तुरंत ही इसके लिए सहमत हो गया। सत्य उसे अपने साथ मंदिर के उस ऊँचे दरवाजे पर ले गया, जहाँ से एक सुंदर बाग दिखाई देता था।

उस बाग में तीन पेड़ लगे हुए थे। सत्य ने राजा से पूछा ‘क्या तुम बता सकते हो कि ये पेड़ किसके हैं?’ राजा ने प्रसन्नता से भरकर उत्तर दिया – “ये तीनों ही पेड़ मेरे पुण्य कर्म का प्रतिफल हैं। लाल-लाल फलों से लदा हुआ पेड़ मेरे दान का है। पीले फल मेरे न्याय और सफ़ेद फल मेरे तप का प्रभाव दिखलाते हैं।” सत्य ने राजा से कहा, “चल, उन पेड़ों के पास चलकर छूकर देखते हैं।” सत्य ने जैसे ही पहले वृक्ष को छुआ तो क्या देखता है कि सारे फल उसी तरह पृथ्वी पर गिरे जिस प्रकार आसमान से ओले गिरते हैं।

दूसरे पेड़ों को भी छूने पर वही हाल हुआ जो प्रथम का हुआ था। राजा की आँखें नीची हो गईं और उसने सत्य से इसका कारण पूछा। सत्य ने कहा “प्रथम पेड़ के फल इसलिए गिर गये क्योंकि तूने जो कुछ भी किया वह ईश्वर की भक्ति या जीवों के प्रेम से वशीभूत होकर नहीं किया। तूने अपने आपको भुलाने और मिथ्या प्रशंसा पाने के लिए यह सब किया था।” पीले फलों से युक्त पेड़ के संदर्भ में सत्य ने कहा, “जिस न्याय की तू बात करता है वह न्याय तूने मात्र अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए किया है।

तू अच्छी तरह से जानता है कि न्याय किसी राज्य की जड़ है और जिस राज्य में न्याय नहीं, वह तो बे-नींव का घर है, जो बुढ़िया के दाँतों की तरह हिलता है, अब गिरा, तब गिरा।” सफ़ेद फल जो कि राजा के अनुसार उसके तप के फल थे के बारे में सत्य ने कहा, “ये फल तप ने नहीं, बल्कि अहंकार ने लगा रखे थे। तेरी ईश्वर की भक्ति, जीवों के प्रति दया, वंदना, विनती सभी इसलिए की गई थी – मानों ईश्वर तुम्हारे बहकावे में आकर स्वर्ग का राजा बना दे।

“अंत में, सत्य ने कहा “मनुष्य तो केवल कर्मों के अनुसार दूसरे मनुष्य की भावना का विचार करता है और ईश्वर मनुष्य के मन की भावना के अनुसार उसके कर्मों का हिसाब लेता है। अतः इन पेड़ों के फल उसी व्यक्ति के हिस्से में आते हैं जो शुद्ध हृदय, निष्कपट, निरहंकार होकर अपना कर्तव्य समझते हुए अपना कार्य करता है। ईश्वर. उसी का निवेदन स्वीकार करते हैं जो नम्रता और श्रद्धा के साथ सच्चे मन से प्रार्थना करता है।”

श्रवण एवं वाचन CBSE Class 12 

2.  एक बार मंथरक नाम के जुलाहे के सब उपकरण, जो कपड़ा बुनने के काम आते थे, टूट गए। उपकरणों को फिर से बनाने के लिए लकड़ी की ज़रूरत थी। लकड़ी काटने की कुल्हाड़ी लेकर वह समुद्र तट पर स्थित वन की ओर चल दिया। समुद्र के किनारे पहुँचकर उसने एक वृक्ष देखा और सोचा कि इसकी लकड़ी से उसके सब उपकरण बन जाएँगे। यह सोचकर वह वृक्ष के तने में कुल्हाड़ी मारने को ही था कि वृक्ष की शाखा पर बैठे हुए एक देव ने उससे कहा – “मैं वृक्ष पर सुख से रहता हूँ और समुद्र की शीतल हवा का आनंद लेता हूँ! तुम्हें वृक्ष को काटना उचित नहीं, दूसरे के सुख को छीनने वाला कभी सुखी नहीं होता

जुलाहे ने कहा – “मैं भी लाचार हूँ। लकड़ी के बिना मेरे उपकरण नहीं बनेंगे, कपड़ा नहीं बुना जाएगा, जिससे मेरे कुटुंबी मर जाएंगे। इसलिए अच्छा यही है कि तुम किसी और वृक्ष का आश्रय लो, मैं इस वृक्ष की शाखाएँ काटने को विवश हूँ।
देव ने कहा – “मंथरक! मैं तुम्हारे उत्तर से प्रसन्न हूँ। तुम कोई भी एक वर माँग लो, मैं उसे पूरा करूँगा। केवल इस वृक्ष को मत काटो।
मंथरक बोला – “यदि यही बात है तो मुझे कुछ देर का अवकाश दो। मैं अभी घर जाकर अपनी पत्नी से और मित्र से सलाह करके तुमसे वर मागूंगा।
देव ने कहा – “मैं तुम्हारी प्रतीक्षा करूँगा।
गाँव पहुँचने के बाद मंथरक की भेंट अपने एक मित्र नाई से हो गई। उसने उससे पूछा – “मित्र! एक देव मुझे वरदान दे रहा है। मैं तुमसे पूछने आया हूँ कि कौन-सा वरदान माँगा जाए?
नाई ने कहा – “यदि ऐसा है तो राज्य माँग ले। मैं तेरा मंत्री बन जाऊँगा, हम सुख से रहेंगे।”

तब मंथरक ने अपनी पत्नी से सलाह लेने के बाद वरदान का निश्चय लेने की बात नाई से कही। नाई ने स्त्रियों के साथ ऐसी मंत्रणा करना नीति विरुद्ध बतलाया। उसने सम्मति दी कि स्त्रियाँ प्रायः स्वार्थ-परायण होती हैं। अपने सुख-साधन के अतिरिक्त उन्हें कुछ भी सूझ नहीं सकता। अपने पुत्र को भी जब वे प्यार करती हैं, तो भविष्य में उसके द्वारा सुख की कामनाओं से ही करती हैं। मंथरक ने फिर भी पत्नी से सलाह लिए बिना कुछ भी न करने का विचार प्रकट किया। घर पहुँचकर वह पत्नी से बोला – “आज मुझे एक देव मिला है वह एक वरदान देने को उद्यत है। नाई की सलाह है कि राज्य माँग लिया जाए। तू बता कि कौन-सी चीज़ माँगी जाए?

पत्नी ने उत्तर दिया – “राज्य-शासन का काम बहुत कष्टप्रद है। संधि-विग्रह आदि से ही राजा को अवकाश नहीं मिलता। राजमुकुट प्रायः कांटों का ताज होता है। ऐसे राज्य से क्या लाभ जो सुख न दे!
मंथरक ने कहा – “प्रिये! तुम्हारी बात सच है। किंतु प्रश्न यह है कि राज्य न माँगा जाए तो क्या माँगा जाए?

मंथरक की पत्नी ने उत्तर दिया – “तुम अकेले दो हाथों से जितना कपड़ा बुनते हो उसमें भी हमारा व्यय पूरा हो जाता है। यदि तुम्हारे हाथ दो की जगह चार हों और सिर भी एक की जगह दो हों तो कितना अच्छा हो। तब हमारे पास आज की अपेक्षा दुगुना कपड़ा हो जाएगा। इससे समाज में हमारा मान बढ़ेगा।”
मंथरक को पत्नी की बात जंच गई। समुद्र-तट पर जाकर वह देव से बोला – “यदि आप वर देना ही चाहते हैं तो यह वर दें कि मैं चार हाथ और दो सिर वाला हो जाऊँ।”
मंथरक के कहने के साथ ही उसका मनोरथ पूरा हो गया। उसके दो सिर और चार हाथ हो गए, किंतु इस बदली हालत में वह गाँव में आया तो लोगों ने उसे राक्षस समझ लिया और राक्षस-राक्षस कहकर सब उस पर टूट पड़े।

Shravan Evam Vachan CBSE Class 12

3. भाषण कला

भाषण, भाषा के विभिन्न कौशलों की एक मिश्रित अभिव्यक्ति है। भाषण कौशल की प्रक्रिया में संरचनाओं का सुव्यवस्थित चयन, शब्दों की द्रुतगति से प्रवाहपूर्ण प्रयोग तथा एक निश्चित संख्या में उनको जोड़ना शामिल है। इसमें शब्द समूह और वाक्य साँचों का क्रमबद्ध प्रयोग होता है। भाषण कौशल को दो भागों में विभक्त किया जा सकता है – एक उच्चारण और दूसरा अभिव्यक्ति। उच्चारण के अंतर्गत समस्त ध्वनि व्यवस्था के प्रायोगिक रूप का समावेश रहता है। विद्यार्थियों को चाहिए कि अपने भाषा को तैयार करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें

  • भाषण ऐसा हो कि श्रोता उसमें रुचि ले सकें।
  • सदैव भाषण देते समय आरोह अवरोह का ध्यान रखा जाना चाहिए।
  • भाषण विषयानुकूल तथा भावानुकूल होना चाहिए।
  • भाषण देते समय क्रियात्मक अभिनय का समावेश करना चाहिए।
  • भाषण में हास्य व्यंग्य का पुट होना भी आवश्यक होता है, जिससे श्रोतागण उसको रुचिपूर्वक सुन सकें।
  •  विषय का प्रस्तुतीकरण रोचक व नवीन ढंग से होना चाहिए, अर्थात् उसमें कुछ नयापन होना चाहिए।
  • भाषण में कठिन शब्दों का प्रयोग न करते हुए आम बोलचाल (हिंदुस्तानी) की भाषा का प्रयोग करना चाहिए ताकि लोग उसे आसानी से समझ सकें।
  • वक्ता को भाषा के विभिन्न प्रकार के नवीन शब्दों और भाषा के अन्य नवीन तथ्यों का सहज रूप से अभ्यास होना चाहिए।
  • वक्ता चित्रात्मक तथा प्रतीकात्मक शैली का प्रयोग कर भाषण को और भी अधिक प्रभावशाली बना सकता है।
  • विषय से संबंधित कोई विशिष्ट उक्ति या प्रसिद्ध कवि की कविताओं को यदि वक्ता अपने भाषण में जोड़ लेता है तो उसके भाषण में चार चाँद लग जाते हैं।
  • भाषण देते समय वक्ता को शब्दों के उच्चारण पर विशेष ध्यान देना चाहिए वरना अर्थ का अनर्थ भी हो सकता है।
  • छोटे वाक्यों का प्रयोग करना वक्ता के लिए अधिक प्रभावशाली हो सकता है।
  • भाषण को तैयार कर यदि वक्ता उसे टेप पर पुनः सुनता है तो वह स्वयं अपनी गलतियों को पहचानकर उन्हें ठीक कर सकता है।
  • भाषण जोश और उत्साह से भरा होना चाहिए।
  • भाषण में संबोधन का स्थान अत्यंत महत्त्वपूर्ण होता है। श्रोतागण को किया गया संबोधन अत्यंत सहज व आत्मीय होना चाहिए। इस बात का विशेष ध्यान रहे कि केवल सभापति या निर्णायक गण ही वहाँ उपस्थित नहीं हैं।
  • भाषण की शुरुआत पर वक्ता को विशेष ध्यान देना चाहिए। जितनी अधिक प्रभावशाली शुरुआत होगी उतनी ही अधिक श्रोताओंकी प्रशंसा व एकाग्रता वक्ता को मिलेगी।
  • भाषण का अंत कभी भी अधूरा नहीं रहना चाहिए। अर्थात् भाषण में पूर्णता होनी चाहिए। श्रोताओं को यह न लगे कि आप अपनी बात को स्पष्ट करने में असफल रहे हैं।
  • भाषण में परिपक्वता अवश्य होनी चाहिए अर्थात् उसमें विषय से हटकर कुछ भी न कहा गया हो तथा कम-से-कम शब्दों में अपनी बात को स्पष्ट किया गया हो।

Shravan Lekhan In Hindi CBSE Class 12

4. साक्षात्कार लेना व देना

साक्षात्कार लेना एक महत्त्वपूर्ण कार्य है। साक्षात्कार लेने वाला व्यक्ति अभ्यर्थियों की योग्यता की पूर्ण जाँच करता है। वह अभ्यर्थी की हर क्रिया व प्रतिक्रिया को ध्यान से देखता व सुनता है। साक्षात्कार का कार्य शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ स्वभाव को भी जानना होता है।

साक्षात्कार लेते वक्त ध्यान रखने योग्य बातें-

  • अभ्यर्थी का आत्मविश्वास बनाए रखना चाहिए।
  • बातचीत का आरंभ परिचयात्मक होना चाहिए।
  • प्रश्नों की शुरुआत व्यक्तिगत जीवन से संबंधित सामान्य प्रश्नों से करनी चाहिए।
  • साक्षात्कार-कर्ता के प्रश्न संक्षिप्त व स्पष्ट होने चाहिए।
  • अभ्यर्थी द्वारा दिए गए उत्तरों को अनसुना न कर ध्यान से सुनना चाहिए।
  • अभ्यर्थी द्वारा गलत या भ्रामक उत्तर देने पर एकाध स्पष्टीकरण लेना ही पर्याप्त है।
  • यदि अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देता है तो उससे अगला प्रश्न पूछ लेना चाहिए।
  • साक्षात्कार को अधिक लंबा नहीं खींचना चाहिए।
  • यदि अभ्यर्थी उत्तर को लंबा खींच रहा हो तो आप बीच में यह कहकर अगला प्रश्न पूछ सकते हैं – ‘आपकी बात ठीक है। आप कृपया यह बताएँ कि ……।’
  • जिस पद हेतु साक्षात्कार लिया जा रहा है, उससे संबंधित एक-दो प्रश्न अवश्य करें।
  • अभ्यर्थी से आत्मीयतापूर्ण व्यवहार करना चाहिए।

उदाहरण

उत्तर प्रदेश राज्य की प्रतिष्ठित न्यायिक सेवा परीक्षा में सिविल जज पद पर सातवें स्थान पर पहले प्रयास में ही चयनित होकर श्री कृष्ण चंद्र पांडेय ने एक महत्त्वपूर्ण सफलता अर्जित की है, प्रशांत दविवेदी ने उनका साक्षात्कार लिया, जो इस प्रकार है-

प्रशांत द्विवेदी – आपकी इस सफलता के लिए बधाई।
कृष्ण चंद्र – जी, धन्यवाद।
प्रशांत द्विवेदी – आपको अपने चयन की सूचना कैसे मिली?
कृष्ण चंद्र – मेरे मित्र हरि प्रकाश शुक्ल APO इलाहाबाद में कार्यरत, द्वारा मुरादाबाद ट्रेनिंग सेंटर पर फ़ोन द्वारा प्राप्त हुई।
प्रशांत द्विवेदी – चयन होने पर आपको कैसा लगा?

कृष्ण चंद्र – मुझे गलत सूचना मिली कि मैं असफल हो गया हूँ, लगभग आधे घंटे पश्चात् मुझे इस सफलता की सूचना प्राप्त हुई, इस प्रकार मैंने असफलता का दंश और सफलता की प्रसन्नता-दोनों का अनुभव किया।
प्रशांत द्विवेदी – आपको न्यायिक सेवा में जाने की प्रेरणा कैसे मिली?
कृष्ण चंद्र – बड़े बहनोई श्री नलिनीश शुक्ला, एडवोकेट ने मुझे प्रेरित किया कि मैं इसे अपना कैरियर बनाऊँ। उन्होंने मुझे सदैव इसके लिए प्रेरित किया, इसके अतिरिक्त मुझे विधि विभाग गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्ण विभागाध्यक्ष प्रो. उदय राज राय ने भी प्रेरित किया।
प्रशांत द्विवेदी – यह सफलता आपने कितने प्रयासों में अर्जित की?
कृष्ण चंद्र – यह मेरा पहला प्रयास था।
प्रशांत द्विवेदी – आपने इस परीक्षा के लिए तैयारी किस प्रकार की?

कृष्ण चंद्र – कुछ चुनिंदा बिंदुओं पर प्रामाणिक पुस्तकों से नोट्स बनाए; Bare Acts का सूक्ष्म अवलोकन किया, L-L.M में Interpretation of Statue एक विषय होने के कारण Bare Acts के सूक्ष्म निर्वचन पर ध्यान केंद्रित किया, विभिन्न धाराओं को Co-relate करके अध्ययन किया। मूलतः नोट्स की अपेक्षा किताबें मेरे अध्ययन का केंद्र-बिंदु रहीं। प्रो. रमेश चंद्र श्रीवास्तव जी के निर्देशन में एल-एल.एम. (फाइनल) में ‘हितग्राही में अनुयोजन का अधिकार’ विषय पर डिजर्टेशन लिखने के कारण मेरी लेखनी परिष्कृत हुई, इसका भी लाभ मुझे इस परीक्षा में मिला।
प्रशांत द्विवेदी – आपकी सफलता का मूल मंत्र क्या रहा?
कृष्ण चंद्र – आत्मविश्वास, दृढ़ निश्चय, कठिन परिश्रम, एकाग्रता एवं कभी न हार मानने वाली अदम्य जिजीविषा। इसके अलावा गुरुजनों का आशीर्वाद, मित्रों का प्रेम, प्रोत्साहन, पारिवारिक सहयोग भी इसमें सहायक हुए। प्रशांत द्विवेदी-साक्षात्कार में पूछे गए प्रश्न क्या थे?
कृष्ण चंद्र – साक्षात्कार 3 अगस्त, 20XX दिन शुक्रवार के दिन श्री के.बी. पांडेय (चेयरमैन, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) के बोर्ड में, बोर्ड के अन्य सदस्य

न्यायमूर्ति वी. के. राव एवं प्रोफेसर खान (अलीगढ़ विश्वविद्यालय) थे, साक्षात्कार लगभग 30 मिनट चला। बोर्ड का रवैया सहयोगात्मक था। साक्षात्कार का आरंभ प्रो. पांडेय ने किया एवं समापन प्रो० खान द्वारा हुआ। सामान्य परिचयात्मक प्रश्नों के अलावा मुझसे कई प्रश्न पूछे गए।
प्रशांत द्विवेदी – प्रतियोगिता दर्पण पत्रिका के विषय में आपके क्या विचार हैं?
कृष्ण चंद्र – यह पत्रिका सिविल सर्विस के परीक्षार्थियों के लिए रामबाण है। संविधान पर इसका अतिरिक्तांक न्यायिक परीक्षा के लिए अत्यंत उपयोगी है। यदि पत्रिका में कुछ विधिक लेख भी नियमित रूप से प्रकाशित होने लगे तो यह न्यायिक परीक्षा के लिए भी समान रूप से उपयोगी हो जाएगी।
प्रशांत द्विवेदी – आगामी प्रतियोगियों के लिए आप क्या परामर्श देंगे?
कृष्ण चंद्र – दृढ़ आत्मविश्वास के साथ गंभीर परिश्रमयुक्त सतत् एवं सुव्यवस्थित अध्ययन ही सफलता की सीढ़ी है। Revision is a must पढ़ें, पर स्वयं को Confuse होने से बचाए रखें, बस अर्जुन की तरह लक्ष्य पर एकाग्रचित रहें, अंतत: सफलता वरण करेगी ही।

साक्षात्कार देना

छात्रों को अनेक कार्यों के लिए साक्षात्कार देना होता है। कुछ में इसका डर बैठ जाता है। वस्तुतः साक्षात्कार परीक्षा जैसा होता है। इसमें अल्प समय में बहुत कुछ कहना होता है। अभ्यर्थी को दो कार्य करने होते हैं – स्वयं को परिचित कराना तथा साक्षात्कार मंडल को प्रभावित करना।

साक्षात्कार देने में निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना होता है

  • साक्षात्कार देते वक्त सहज रहें।
  • अपनी बात को सरल ढंग से कहें।
  • साक्षात्कार में जाते समय वेशभूषा संतुलित होनी चाहिए।
  • साक्षात्कार पर जाने से पहले वरिष्ठ छात्रों से अभ्यास करें।
  • साक्षात्कार-कक्ष में प्रवेश करने से पहले मुख्य साक्षात्कार कर्ता की ओर मुख करके अंदर आने की अनुमति लें – “क्या मैं अंदर आ सकता हूँ?”
  • अंदर आने की अनुमति मिलने के बाद आप संतुलित कदमों से उस कुरसी की ओर बढ़ें जहाँ अभ्यर्थी को बिठाया जाता है। इस क्रिया में आप अपना मुख साक्षात्कार मंडल की ओर रखें। मुसकराते हुए प्रमुख साक्षात्कार कर्ता और अन्य सभी को हाथ जोड़कर नमस्कार कहें। नमस्कार करते समय चेहरे पर विनय का भाव रखें। सम्मान प्रकट करने के लिए सिर तथा शरीर को हल्का-सा झुकाएँ।
  • आपके हाथ में फाइल या कुछ कागजात होंगे। इसलिए फाइल सहित नमस्कार करने का ढंग सीख लें।
  • साक्षात्कार के दौरान आप जिन प्रमाण-पत्रों, उपलब्धियों या कागज़ों-पुस्तकों को साक्षात्कार-मंडल को दिखाना चाहते हैं, उन्हें पहले से ही सुव्यवस्थित और ऊपर-ऊपर तैयार रखें। 9. जब तक कुरसी पर बैठने के लिए नहीं कहा जाए, तब तक खड़े रहें।
  • साक्षात्कार के दौरान स्वयं को चुस्त व तत्पर रखें।
  • प्रश्न को आराम व ध्यान से समझें।
  • पूछे गए प्रश्न का उत्तर एकदम न देकर समझकर देना चाहिए।
  • प्रश्न की प्रवृत्ति के अनुसार उत्तर देने में समय लगाना चाहिए।
  • आप किसी मुद्दे पर कितने ही विश्वासपूर्ण हों, परंतु अपनी बात पर अड़ना नहीं चाहिए।
  • यदि साक्षात्कार-कर्ता आपकी बात से असहमत हो तो आप अपनी बात कहते हुए उनके मत को भी सम्मान दें।
  • प्रश्न का उत्तर न देने पर स्पष्ट कहें – क्षमा कीजिए, मुझे इसका ज्ञान नहीं है।
  • सारी बातचीत में चेहरे पर घबराहट व तनाव नहीं आना चाहिए।

श्रवण वचन CBSE Class 12

5. वर्णन करना

वर्णन मौखिक भाषा – व्यवहार का एक महत्त्वपूर्ण रूप है। मनुष्य विभिन्न स्थितियों, व्यक्तियों और वस्तुओं का अनुभव करता है और उनका वर्णन करता है, किंतु अनेक बार प्रशिक्षण के अभाव के कारण वर्णन अव्यवस्थित हो जाता है। कई बार महत्त्वपूर्ण बिंदुओं की उपेक्षा हो जाती है तथा सारा वर्णन प्रभावहीन हो जाता है। इसलिए छात्रों को वर्णन करने की कला का विधिवत् प्रशिक्षण दिया जाए। वर्णन की कुशलता इसी में निहित है कि वर्णनकर्ता पूर्ण आत्मविश्वास और रोचक ढंग से इस प्रकार वर्णन करें कि श्रोता का उत्साह

और रुचि बनी रहे। वर्णन करने की कला की क्षमता का विकास बाल सभा, कक्षा आदि में किसी दृश्य, मनोरंजन, प्रसंग, समारोह, घटना आदि के वर्णन द्वारा किया जा सकता है।

उदाहरण

(क) राजस्थान के किसी गाँव की यात्रा का वर्णनमुझे मालूम नहीं था कि भारत में ‘तिलोनिया’ नाम की भी कोई जगह है जहाँ हमारे देश के समसामयिक इतिहास का एक विस्मयकारी पन्ना लिखा जा रहा है। किसी बड़े शहर में रहते हुए हम केवल अखबार द्वारा ही देश-विदेश के बारे में अपनी जानकारी हासिल करते हैं और आजकल तो इस जानकारी से मन अशांत व क्षुब्ध ही होता है। उस वक्त तक तिलोनिया के बारे में मुझे इतनी ही जानकारी थी कि वहाँ पर एक स्वावलंबन विकास केंद्र चल रहा है, जिसे स्थानीय ग्रामवासी, स्त्री-पुरुष मिल-जुलकर चला रहे हैं।

बस, इतना ही और मैं वहाँ अपनी किसी प्रयोजन से भी नहीं जा रहा था। मुंबई को जाने वाली जरमैली सड़क को छोड़कर हमारी जीप एक तंग राजस्थानी सड़क पर आ गई थी। मतलब साफ़, समतल सड़क को छोड़कर ऊबड़-खाबड़ सड़क पर आ गई थी पर यहाँ भी दूर-दूर तक कुछ दिखाई नहीं देता था, केवल सपाट मैदान, कंटीली झाड़ियों के झुरमुट और दोपहर का बोझिल वातावरण …… ।

(ख) किसी रमणीक स्थान की यात्रा का वर्णनपिछले वर्ष गरमियों में हमने पिता जी के साथ बद्रीनाथ व केदारनाथ की यात्रा का हठ किया। पिता जी अपने साथ ले जाने को तैयार न थे। उन्होंने हमें बताया कि इन स्थानों की यात्रा करना सहज नहीं है। विशेष रूप से केदारनाथ की यात्रा के अंतिम चरण में लगभग 16 किलोमीटर पैदल चलाना पड़ता है। इस पैदल यात्रा में अनेक कठिनाइयाँ आती हैं। हमने पिता जी के आदेश को अस्वीकार करते हुए उनके साथ जाने का हठ किया।

अत: पिता जी हमें अपने साथ ले जाने के लिए तैयार हो गए। दिल्ली से बस द्वारा हम लोग हरिद्वार पहुँचे। हम लोग हरिद्वार दो दिन रुके। गंगा मैया के पवित्र जल में स्नान करके मेरा तन-मन शीतल हो गया। गंगा का विराट एवं तीव्र प्रवाह देखकर मैं विस्मय विमुग्ध हो गया। संध्या के समय गंगा मैया की आरती का दृश्य देखकर मेरा मन मयूर नृत्य कर उठा। हरकी पौड़ी पर उस समय हज़ारों लोग उपस्थित थे। बहुत से भक्तजन दोनों हाथों में पुष्प तथा प्रज्ज्वलित दीप रखकर गंगा जी में प्रवाहित कर रहे थे।

अंधकार की चादर ने धरती को ढक लिया था। आकाश के वक्ष पर असंख्य नक्षत्र जगमगा रहे थे और गंगा की तरंगों पर तैरते छोटे-छोटे दीपक एक दिव्य दृश्य उपस्थित कर रहे थे। हरिद्वार में हमने पावन धाम, भीमगोडा, सप्तऋषि आश्रम, दक्षेश्वर महादेव, मंसा देवी, चंडी देवी आदि पवित्र स्थानों के दर्शन किए। दो दिन के पश्चात् हम लोग बस द्वारा ऋषिकेश पहुँचे। हमारे मन में बद्रीनाथ तथा केदारनाथ के पवित्र स्थानों को देखने की उत्कंठा थी अतः हम ऋषिकेश में नहीं रुके तथा केदारनाथ जाने के लिए यात्रा-पत्र लेने वालों की पंक्ति में खड़े हो गए।

तभी हमें ज्ञात हुआ कि यात्रा-पत्र लेने से पहले हैजे का टीका लगवाना अनिवार्य है। मुझे टीका लगवाना अच्छा नहीं लगता, परंतु मैं विवश था। टिकट लेने के पश्चात् हम लोग अन्य यात्रियों के साथ बस में बैठ गए। कुछ देर के पश्चात् बस चल पड़ी। एक ओर ऊँचे-ऊँचे पहाड़ और दूसरी ओर तन्वंगी गंगा का प्रवाह देखते ही बनता श्रवण एवं वाचन था। पहाड़ी सड़कें निर्धन के भाग्य-सी टेढ़ी-मेढ़ी थीं। पहाड़ी वन अत्यंत मनमोहक प्रतीत हो रहे थे। दिल्ली और यहाँ के वातावरण में ज़मीन-आसमान का अंतर था।

धूप निखरी हुई थी फिर भी यहाँ के वायुमंडल में शीतलता व्याप्त थी। लगभग 56 किलोमीटर की यात्रा के पश्चात् हम लोग कर्णप्रयाग पहुँचे। यहाँ एक छोटा-सा पहाड़ी कस्बा है। यहाँ के लोगों की वेशभूषा और प्रकृति शहर के लोगों से स्पष्टतः भिन्न है। यात्रियों ने कुछ जलपान किया और यात्रा पुनः आरंभ हो गई। रुद्रप्रयाग होते हुए हम लोग श्रीनगर पहुंचे। यहाँ बस लगभग आधा घंटा रुकी। यात्रियों ने भोजन ग्रहण किया और उसके पश्चात् सोनप्रयाग होते हुए हम लोग गौरी कुंड पहुँचे।

यहाँ से केदारनाथ जाने के लिए पैदल रास्ता आरंभ हो जाता है। गौरी कुंड में एक तप्त जल का कुंड है। इस क्षेत्र में मई-जून के महीनों में भी काफ़ी सरदी पड़ती है। यहाँ एक छोटा-सा गाँव है जहाँ गरमियों के दिनों में यात्रियों का जमघट लगा रहता है। गौरी कुंड से पहाड़ी रास्ता अत्यंत दुर्गम हो जाता है। यात्री ‘जय केदारनाथ’ कहते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़ते हैं। लगभग 7 घंटे की यात्रा के पश्चात् हम केदारनाथ पहुंचे। बरफ़ से ढके पहाड़ों को देखकर हम आत्म-विस्मृत हो गए।

मंदाकिनी के तीव्र प्रवाह का स्वर पहाड़ियों में दिव्य संगीत की सृष्टि कर रहा था। केदारनाथ के निकट ही शंकराचार्य की समाधि के दर्शन भी हमने किए और अगले दिन यहाँ से हम बद्रीनाथ की ओर चल पड़े। रास्ते में ‘तुंगनाथ’ नामक स्थान पर बस रुकी। वहाँ का प्राकृतिक वातावरण अद्भुत है। बद्रीनाथ में भगवान विष्णु की अत्यंत भव्य मूर्ति है। हमने बद्रीनाथ तथा पंच-शिलाओं के दर्शन किए। यहाँ मुख्य मंदिर के निकट बहती अलकनंदा का प्रवाह देखते ही बनता है। बद्रीनाथ में लगभग चार दिन रहने के बाद हरिद्वार होते हुए दिल्ली वापिस लौट आए।

Shravan And Vachan In Hindi CBSE Class 12

6. वाद-विवाद

वाद-विवाद किसी विषय के पक्ष-विपक्ष में विचार करने का साधन है। इसका उद्देश्य किसी विवादास्पद मसले पर जनता का ध्यान आकर्षित करना होता है। इसमें भाग लेने वाले कम से कम दो छात्र होते हैं। एक पक्ष में बोलता है तथा दूसरा विपक्ष में। ये वक्ता भरी सभा में बोलते हैं तथा पूरे सदन को संबोधित करते हैं।

वाद-विवाद में सभापति एक निर्णायक मंडल होता है। दोनों वक्ताओं का उद्देश्य पूरे सदन को अपने विचारों से सहमत करना होता है। इसमें एक-दूसरे की बात काटना व अपनी बात रखना होता है।

वाद-विवाद में ध्यान रखने योग्य बातें-

  • हर प्रतियोगी को अपने पक्ष को तर्क व मज़बूती के साथ प्रस्तुत करना चाहिए।
  • पक्ष में बोलने वाला वक्ता शांत स्वर में अपने विषय को तर्क व उदाहरणों से पुष्ट करता है।
  • विपक्ष में बोलने वाला वक्ता आक्रामक होता है। उसके स्वर में धारा प्रवाह बोलने की क्षमता होती है।
  • पक्ष या विपक्ष – दोनों वक्ताओं को व्यक्तिगत टिप्पणी, कटाक्ष व अभद्र बातों से बचना चाहिए।
  • दोनों वक्ताओं को सबसे पहले सदन को संबोधित करके विषय बताना होता है।
  • प्रारंभिक पंक्तियों में ही वक्ता को स्पष्ट कर देना चाहिए कि वह पक्ष में बोल रहा है या विपक्ष में।
  • वाद-विवाद की अपनी सीमाएँ हैं।
  • प्रायः वाद-विवाद का आरंभ इस प्रकार होता है
    आदरणीय अध्यक्ष महोदय, निर्णायक मंडल व उपस्थित श्रोताओं, आज की वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय है …………..
  • वाद-विवाद में भाषण कला के सभी गुणों का उपयोग करना चाहिए।

अभ्यास प्रश्न

विषय : क्या चाँद पर अंतरिक्ष यान भेजना भारत के लिए उचित है?
पक्ष में-

यह कहना कोई अतिश्योक्ति न होगी कि धरतीवासियों के लिए अंतरिक्ष विज्ञान एक कौतूहल का विषय रहा है। तारों, ग्रहों, आकाशगंगाओं का अध्ययन व अंतरिक्ष यात्रा सैकड़ों वर्षों से महत्त्वपूर्ण है। चार हजार वर्ष पूर्व इतालवी दार्शनिक तथा खगोलविद् ब्रुनो ने कहा था कि ब्रह्मांड अनगिनत तारों से भरा पड़ा है, जिनके चारों ओर असीमित मात्रा में ग्रह है, जो ‘होमोसेपियंस’ के लिए खासा शोध का विषय है और रहेगा। गौरतलब है कि मौजूदा ‘हाईटेक युग’ में अंतरिक्ष को लेकर की गई खोजों एवं अभियानों पर नज़र दौड़ाए तो इनमें एक तेज़ वृद्धि नज़र आ रही है।

इस हलचल को देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 21वीं शताब्दी में नक्षत्रीय दोहन के लिए बहुत बड़ी राशि का निवेश किया जाने वाला है। 12 वर्षों बाद विश्वभर के वैज्ञानिकों की निगाहें ‘चंदा मामा’ पर टिकी हैं और इन दिनों भारत भी ‘मिशन टू मून’ चंद्रयान भेजने (2008) का निर्णय लिया है, जो न सिर्फ प्रासंगिक, उचित, समयानुकूल व देशहित में है, अपितु इससे देश के चतुर्दिक विकास को भी एक अभूतपूर्व आयाम मिलेगा। इसके कई सबल पक्ष हैं-

1. इससे जहाँ अंतरिक्ष विज्ञान के कई अनसुलझे रहस्य सुलझेंगे, वहीं भारत के चाँद पर अपनी दावेदारी होने से इसकी मिट्टी में पड़े लाखों टन हीलियम-3 से विश्व सहित भारत को आने वाले दिनों में होने वाली ऊर्जा संकट से मुक्ति मिलेगी।

2. इससे अंतरिक्ष टेक्नोलॉजी को उन्नति मिलेगी जो अंततः भारत की मिसाइल विकास कार्यक्रम को नई तथा उन्नत जानकारी देगी और भारत भी यू.एस.ए. की तरह ‘एयर डिफेंस सिस्टम’ बना सकेगा, जो पूर्णतः देशी तकनीक पर आधारित होगा। कहने का आशय है कि भारतीय लूनर मिशन की सफलता देश की सुरक्षा व खुफिया व्यवस्था को एक नया आयाम देगा।

3. हालांकि भारत जैसे गरीब व विकासशील देश में 3.75 अरब रुपए की महँगी यात्रा को अव्यावहारिक बताया जा रहा है, लेकिन मेरा एक सवाल है कि गरीबी व निर्धनता की आड़ लेकर नई तकनीक को तिलांजलि देना कहाँ की बुद्धिमानी है? इसरो के आँकड़ों पर यदि नजर दौड़ाएँ तो पाएंगे कि प्रक्षेपण और यान की परिक्रमा पर यह खर्च हमारे सालाना अंतरिक्षीय बजट में महज 5-7 फीसदी की बढोत्तरी है जिसकी अनदेखी अंतरिक्ष विज्ञान और अनुसंधान की दृष्टि से सक्षम राष्ट्र भारत के लिए उचित नहीं है, ध्यातव्य है कि पिछले 30 वर्षों में भारत ने 29-30 उपग्रह स्थापित किए हैं और इन पर कुल 10-12 हज़ार करोड़ रुपए खर्च आया, जो अमरीका के 3-4 विफल हो गए, अभियानों के खर्च के बराबर है, ऐसे में चाँद पर आधिपत्य को लेकर यह खर्च सहज ही वहन किया जा सकता है, ताकि बाद में कम-से-कम हम अपने देशवासियों की अपेक्षाओं पर खरे उतर सकें। हकीकत तो यह है कि हम भारतीय भय, भूख, बेरोज़गारी व गरीबी से तो लड़-भिड़ सकते हैं, लेकिन वैचारिक, मानसिक व तकनीकी पिछड़ेपन से कदापि नहीं।

4. मैं ‘मिशन टू मून’ चंद्रयान की वकालत इसलिए भी करना चाहता हूँ कि जिस तरह आज अंटार्कटिका की अकूत खनिज संपदा पर अपना-अपना अधिकार जताने को लेकर विभिन्न देशों में आपाधापी मची हुई है उसकी तरह भविष्य में यदि चाँद की संपत्ति को लेकर काननी पक्ष उभरता है, तो उस समय भारत अपना पॉजिटिव पक्ष तभी पेश कर सकेगा जब आज वह चाँद पर जाने की प्रक्रिया को अंजाम देगा, इस नजरिए से भारत का ‘मिशन टू मून’ और भी प्रासंगिक व ज़रूरी हो जाता है ताकि बाद में चाँद की चाँदी (खनिज संपदा) पर हम भी दावे पेश कर सकें।

5. विवादों में पड़कर हम एक उपलब्धि, एक अभियान, एक नई टेक्नोलॉजी को तिलांजलि नहीं दे सकते। और फिर हम अगर यह लक्ष्य पाने में देर करेंगे, तो बाजी हमारे हाथ से निकल जाएगी। ऐसी स्थिति में हमें दूसरे देशों के सामने ‘याचक मुद्रा’ में खड़ा होना पड़ेगा, जो नागवार गुजरेगा, जरा सोचिए! एक स्वाभिमानी मुल्क के वैज्ञानिक ऐसी स्थिति को किसी सूरत में गँवारा नहीं करेंगे। इतिहास गवाह है कि हर विषय व विपरीत परिस्थिति में हमारे वैज्ञानिकों ने अपने ‘सुपर ब्रेन’ का परिचय दिया है चाहे वह अमरीका द्वारा नकारे जाने पर ‘सुपर कंप्यूटर’ का आविष्कार हो या रूस से क्रायोजनिक इंजन न मिलने पर खुद के द्वारा क्रायोजनिक तकनीक का डेवलपमेंट हो या फिर स्वयं के बूते हरित क्रांति जैसे लक्ष्य को पाना हो।

अंततः इसरो के पूर्व चेयरमैन डॉ० के० कस्तूरीरंगन की मान्यता महत्त्वपूर्ण है, “समूचा भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम वैज्ञानिक जिज्ञासा पूरी करने की अपेक्षा व्यावहारिक ज़रूरतें पूरी करने के लिए बन गया है, इसलिए भारत का ‘चाँद-मिशन’ भी उस दिशा में उठाया गया एक कदम होगा, जिसके तहत् देश को आर्थिक लाभ भले ही नहीं हो, लेकिन इससे टेकनोलॉजी संबंधी जो विशेष क्षमताएँ हासिल होंगी उनका इस्तेमाल स्वदेशी औद्योगिक क्षमता को पुख्ता करने में सहायक हो सकता है।कम-से-कम हमारे युवा वैज्ञानिकों का उत्साहवर्धन होगा तथा हमारे तकनीकी ज्ञान में वृद्धि होगी।

खैर! जो भी इसे लेकर ऊहापोह बने इतना तो तय है कि ‘मिशन टू मून-2008’ वर्तमान समय का तकाजा है क्योंकि इससे न सिर्फ तेज़ी से बदलती दुनिया के अंतरिक्ष में भारत का सिक्का जमेगा, अपितु नक्षत्रीय अभियानों के चुनिंदा क्लब का सदस्य बनकर भविष्य में होने वाली गतिविधियों पर भारतीय दावेदारी को महत्त्वपूर्ण व सशक्त स्थान मिलेगा।

विपक्ष में –

वर्तमान समय में भारत के चंद्रयान-I अभियान की चर्चा चारों ओर है और साथ ही यह विवाद भी उठ खड़ा हुआ है कि भारत द्वारा सन् 2008 में पहला चंद्रयान भेजा जाना उचित है या नहीं? मेरी दृष्टि में भारत द्वारा चंद्रमा पर यान भेजने का निर्णय अनुचित ही नहीं, निरर्थक भी है जिसके कारण निम्नांकित हैं

1. सर्वविदित है कि 21 जुलाई, 1969 को ही चंद्रमा पर अमरीकी यान अपोलो-I नील.ए. आर्मस्ट्रांग को लेकर पहुंच चुका था और उसके बाद कई यान और कई वैज्ञानिक चंद्रमा पर जा चुके हैं और कई महत्त्वपूर्ण खोजें हो चुकी हैं, चाँद के संबंध में बहुत कुछ जाना जा चुका है, फिर चंद्रमा पर 2008 में भारत द्वारा यान भेजने जाने का औचित्य क्या है?

2. भारत के इस चंद्रयान-I अभियान पर चार अरब रुपए के व्यय का अनुमान है, यदि इतने पैसे खर्च करके भारत कोई उन्नत सेटेलाइट छोड़े तो उसे संचार, सूचना आदि के क्षेत्रों में ज्यादा लाभ होगा, यदि इतने पैसे बेरोज़गारी, निरक्षरता आदि के उन्मूलन पर खर्च किए जाएँ तो ठोस परिणाम संभव है।

3. अब तक जिन राष्ट्रों ने अपने यान चंद्र-तल पर भेजे हैं, उनकी उच्च तकनीक का लोहा सारा विश्व मानता है, उन राष्ट्रों की तकनीक के आगे भारतीय तकनीक अभी शैशवास्था में है, अत: हमारे भारतीय वैज्ञानिक अब तक हुई खोजों से अलग चंद्रमा पर कुछ खोज कर लेंगे यह बाद गले नहीं उतरती।

4. भारत द्वारा छोड़े गए एक सेटेलाइट में पुर्जे 60-70% विदेशी होते हैं, इस चंद्रयान में भी अधिकांश पुर्जे विदेशी ही लगे होंगे। स्पष्टतः इस अभियान से भारतीय तकनीक को कोई लाभ पहुँचने वाला नहीं है।

5. इस चंद्रयान अभियान के बाद जैसा कि कहा जा रहा है कि भारत की प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ऐसा कुछ होने वाला नहीं है। सारे विश्व को यह पता है कि भारत के इस स्वदेशी (?) यान के सारे पुर्जे विदेशी हैं, “कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा, भानुमती ने कुनबा जोड़ा” वाली कहावत ही चरितार्थ होती है इस भारतीय अभियान के संदर्भ में।

6. भारत की इस अलाभकारी योजना के पीछे न सिर्फ पैसे बर्बाद होंगे, बल्कि मानव ऊर्जा जो किसी अन्य तरफ लगाए जाने पर कुछ नई खोज कर सकती है, वह भी बर्बाद होगी।

7. भारत जैसे गरीब राष्ट्र में जहाँ एक ओर लोगों की न्यूनतम बुनियादी मानवीय आवश्यकताएँ यथा भोजन, वस्त्र, आवास तक उपलब्ध नहीं है, वहीं दूसरी ओर इतने रुपए चंद्रयान-I जैसी अलाभकारी योजनाओं पर खर्च किए जाएँ, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

अंततः इतना ही कहा जा सकता है कि चर्चित चंद्रयान-I अभियान अनावश्यक एवं अनुचित है और हमारे नीति निर्धारकों को इस प्रकार के अनावश्यक कार्यों से परहेज करना चाहिए।

7.  उद्घोषणा/कार्यक्रम प्रस्तुति

उद्घोषणा करना भी एक विशेष कला है। एक कुशल मंच संचालक सभी कार्यक्रमों में जान फूंक सकता है। उद्घोषणा वह कला है, जिसके आधार पर दर्शकों व श्रोताओं की रुचि व जिज्ञासा को बनाए रखा जा सकता है। उद्घोषक के पास हाज़िरजवाबी, प्रेरक प्रसंगों का भंडार तथा हास्य प्रसंगों का भंडार होना चाहिए।
उद्घोषणा करते वक्त निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए-

  • उद्घोषक को सुखद और शालीन वेशभूषा में मंच पर आना चाहिए।
  • उसके हाथों में फाइल और पेन होना चाहिए।
  • उसके पास प्रस्तुत होने वाले सभी कार्यक्रमों की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
  • उद्घोषक को यह भी जान लेना चाहिए कि प्रस्तुत होने वाले कार्यक्रम का मुख्य भाव या विषय क्या है? उद्घोषक को कार्यक्रम पेश होने से पहले वैसी ही भूमिका देनी चाहिए।
  • कार्यक्रम की सफल प्रस्तुति के बाद मंच से उसकी प्रशंसा की जानी चाहिए। वह प्रशंसा ऐसी हो कि श्रोताओं के मन में जो भाव चल रहे हों, लगभग उसी को कहना चाहिए।
  • उद्घोषक ही श्रोताओं से तालियाँ बजवाता है तथा कलाकारों व श्रोताओं का मनोबल ऊँचा रखता है। उसे कार्यक्रम की प्रशंसा से ऐसा माहौल बनाना चाहिए, जिससे हॉल तालियों से गूंज उठे।
  • यदि उद्घोषक को मशहूर कवियों या विचारकों की छोटी-छोटी काव्य पंक्तियाँ, सूक्तियाँ या शेर आदि याद हों और वह उचित अवसर पर उन्हें कुशलता से सुना दे तो कार्यक्रम का रंग ही कुछ और हो जाता है।
  • उद्घोषक का मुख्य काम होता है-प्रस्तुत होने वाले कार्यक्रमों का परिचय देना और उनका आनंद लेने के लिए श्रोताओं को तैयार करना। इसके लिए उसे अलग से समय नहीं लेना चाहिए।
  • उद्घोषक को कम-से-कम बोलना चाहिए। दो कार्यक्रमों के बीच में आधे मिनट से दो मिनट का जो खाली समय होता है, उसे बस उसी का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
  • उद्घोषक की आवाज़ सुरीली होनी चाहिए।
  • उद्घोषक तथा समाचार वाचक में अंतर स्पष्ट होना चाहिए।

NCERT Solutions for Class 12 Hindi

CBSE Class 7 English Grammar-Articles

CBSE Class 7 English Grammar-Articles

Articles For Class 7 CBSE

Articles are a type of determiners. The term determiner covers several classes of words which includes Definite and Indefinite Articles, the Demonstratives and Adjectives of indefinite number and quantity, numerals and possessives. Determiners identify or specify a noun in various ways, for example, by making it definite (the child), indefinite (a child) or by indicating quantity or amount (many/three/some children) etc. Here we will discuss only the Definite and Indefinite Articles.

A,An and The are called articles.A’ and ‘An’ are Indefinite articles as they are used indefinitely before countable common nouns singular numbers. ‘A’ is used with nouns beginning with consonants or consonant sound whereas ‘ An’ is used with vowels or vowel sound.

Examples:

  • a man an egg
  • an hour (vowel sound) a union (consonant sound)
  • The’ is Definite article as it points out some particular person or thing.

Examples:

  • That is the umbrella I want.
  • This is the hotel where we stay.
  • The cow gives us milk.
  • The man whom I met was very helpful.

 Use of ‘A’

  1. It is used before a word beginning with a consonant; as
    a boy, a girl, a table, a year.
  2. It is used before a word beginning with a consonant; as
    a boy, a girl, a table, a year.
  3. It is used before the word ‘one’ that begins with the consonant sound of ‘was’;as
    a one-eyed man, a one-rupee note
  4. It is used before such ‘u’ when it sounds on yu;as
    a useful animal, a European, a university.

Use of ‘An’

  1. It is used before words beginning with a vowel; as
    an aeroplane, an elephant, an inkpot, an orange, an umbrella.
  2.  It is used before words beginning with a ‘h’ when it is silent; as
    an honest man, an hour.
  3.  It is used before words beginning with consonants having vowel sound; as
    an M.P., an M.L.A., an F.I.R., an M. Sc., an x-ray.

Use Of ‘The’

Articles Class 7 CBSE

(i)  It is used before a particular person or thing; as

  • The students of this class are very punctual.
  • Did Reeta get the job she applied for?
  • This is the boy I met yesterday.
  • Let us go to the park.

(ii)  It is used to denote a whole class or kind; as

  • The dog is a faithful animal.
  • The horse runs fast.T
  • The tiger is young.

(iii) It is used before common nouns which are names of things unique of then- kind; as

  • The sun shines in the sky.
  • The earth moves round the sun.
  • The moon is round today.
  • The world is beautiful.

(iv) It is used before the names of directions, the dates of months; as

  • The sun rises in the east.
  • The sun sets in the west.
  • I joined my job on the 10th of November.

(v) It is used before the superlative degrees of an adjective; as

  • Raman is the best boy in the class.
  • Uttar Pradesh is the most populated state of India.

(vi) It is used before the names of oceans, rivers, gulfs, seas, mountain ranges and groups of islands; as

  • Patna is situated on the bank of the Ganga.
  • The Indian ocean is lying to the south of India.
  • The Andamans lie in the east of India.
  • The Persion Gulf countries have become wealthy.
  • The Bay of Bengal lies in the west of India.

(vii) It is used before the names of races or nations; as

  • The Indians are found in almost all the countries.
  • The English exploited the Indians.
  • The Muslims keep fast during the Ramzan.
  • Holi is a festival of the Hindus.

(viii) It is used before the names of newspapers, religious books, famous buildings, ships, historical events; as

  • I read the Times of India daily.
  • The Ramayana is the holy book of the Hindus.
  • The Taj is famous for’ its beauty. .
  • The Titanic got its tragic end.

(ix)  It is used before Proper nouns, Material nouns and Abstract nouns to make them Common nouns: as

  • Kalidas is the Shakespeare of India.
  • He is the Tagore of Hindi poetry.
  • The water of this well is fresh.
  • The gold of this ring is pure.

(x) It is used before the musical instruments; as

  • Rehman plays the harmonium.
  • Richa plays the violin.

(xi) It is used before the inventions; as

  • The telephone is very useful.
  • Who invented the radio?

(xii) It is used before the parts of the body; as

  • He got injury in the head.
  • The rod hit him in the back.

(xiii) It is used before the political parties; as

  • The Congress Party, The Communist Party

Omission of the Article The

Article Class 7 CBSE

Article is omitted before-Article is omitted before-

(i) Proper Nouns; as

  • Kolkata, India, Ruchika, Mt. Everest, Sunday, January.Note: But we say the Punjab, the USA, the Deccan

(ii) Arts and Sciences; as

  • My favourite subject is Science.
  • I like painting.

(iii)  Names of materials; as

  • Her saree is made of cotton.
  • Gold is costly.
  • Note: But we say:
  • The tea of Assam is very popular.

(iv) Abstract nouns used in general sense; as

  • Honesty is the best policy.
  • Health is better than wealth.

Exercise 1

Class 7 English Grammar Cbse

Some of these sentences are right, but some of them need a/an. Put in a/an where necessary. Write ok if the sentence is already correct.

  1. I have not got watch.
  2.  Do you like cheese?
  3.  Reena never wears hat.
  4.  Are you looking for job? & m’miQWtS.
  5.  Madhu does not eat meat.
  6. She eats apple every day,
  7. I am going to party tonight.
  8. Music is wonderful thing.
  9. Jamaica is island.
  10. I don’t need key.
  11. Everybody needs food.
  12. I have good idea.
  13. Can you drive car?
  14. Do you want cup of coffee?
  15. I don’t like coffee without milk.
  16.  Don’t go out without umbrella.

Answer

  1. …. a watch.
  2.  OK
  3.  … a hat.
  4.  … a job?
  5.  OK
  6. . … an apple
  7.  … a party.
  8.  …a wonderful thing.
  9. … an island.
  10.  … a key.
  11.  OK.
  12. … a good idea
  13. … a car.
  14.  … a cup of coffee?
  15. OK
  16. .. an umbrella.

Exercise 2

Article Exercise For Class 7 With Answers CBSE

Fill in the blanks with a/an or the:

  1. We enjoyed our holiday………………….. hotel was very nice,
  2.  Can I ask…………… question?
  3.  You look very tired. You need……………… holiday.
  4. ’Where is Om? ‘He is in ……………bathroom.’
  5. Rita ………………is interesting person. You must meet her
  6. A: Excuse me, can you tell me how to…………. get to city centre?
    B: Yes, go straight on and then take…………….. next turning left.
  7. A: Shall we go out for …………….meal this evening?
    B: Yes, that is…………………. good idea.
  8. It is ……………….nice morning. Let us go for…………….. walk.
  9. Sushma is……………..student. When she finishes her studies, she wants to be ……………………….journalist.
  10. Sushma lives with two friends in………………. flat near……….. college where she is studying ………….flat is small but she likes it.
  11. Rakesh and Reena have got two children,…………… boy and ……………girl ……………..boy is ten years old and ……….girl is three.
  12. Mohan works in ……………..factory. Meeta has not got ………………job at the moment.
  13. ……………. man and ……………….woman were sitting opposite me ………….man was American but I think ……….woman was British.

Answer.

  1. The
  2.  a
  3.  a
  4.  the
  5. an
  6. The, the
  7. a, a
  8. a, a
  9. a, a
  10. a, the, The
  11. a, a. The, the
  12.  a, a.
  13. a, a, The, the

 

Exercise 3

Put in a/an or the wherever necessary.

  1. Don’t forget to turn off light when you go Out
  2. Enjoy your holiday and don’t forget to send me post card.
  3. What is name of this village?
  4.  Canada is very big country.
  5. Which is largest city in Canada?
  6.  I like this room but I don’t like colour of carpet.
  7. ‘Are you OK?’ ‘No, I have got headache’.
  8.  We live in old house near station.
  9. What is name of director of film we saw last night?

Answer

  1.  Don’t forget to turn off the light when you go out.
  2. Enjoy your holiday and don’t forget to send me a postcard.
  3. What is the name of this village?
  4. Canada is a very big country.
  5. Which is the largest city in Canada?
  6. I like this room but I don’t like the colour of the carpet.
  7. Are you OK? ‘No, I have got a headache’.
  8.  We live in an old house near the station.
  9. What is the name of the director of the film we saw last night?

Exercise 4

Put in a, an or the wherever necessary. Don’t use any article where it is not necessary.

  1.  My father is………………. M.A. in ………….mathematics.
  2. Mumbai is…………. London of India.
  3. We are going to………….. cinema.
  4.  Yesterday I met…………. European playing with………………. boy.
  5.  I have got ………headache.
  6. ……..Ganga is……………….holy river.
  7. ……….Quran is read by ………..Muslims.
  8.  Rohit is ………..unique boy.
  9. He is ……….most intelligent boy in the class.
  10. I know how to play …………..sitar.
  11. I live in …………Delhi.

Answer

  1. an, X
  2.  X, the
  3.  the
  4. a, a
  5. a
  6.  The, a
  7. The, the
  8. a
  9.  the
  10. the
  11.  X

NCERT SolutionsMathsScienceSocialEnglishSanskritHindiRD Sharma

District Merit Scholarship (DMS) 2019

District Merit Scholarship (DMS) 2021 | Important Dates, Eligibility, Application

District Merit Scholarship (DMS) 2021: The Directorate of Collegiate Education (DCE), Government of Kerala has released the notification for the District Merit Scholarship (DMS) 2019. The District Merit Scholarship has initiated by the Directorate of Collegiate Education, Govt. of Kerala. This scheme is available only for the students of Kerala State. The government of Kerala grants District Merit Scholarship (DMS) 2021 to students who have passed in all subjects in the SSLC exam with A+ grade. This SSLC exam must be conducted by the Board of Public Examination, Kerala.

The application form for District Merit Scholarship will be available online on August 1, 2019. Candidates can fill the application and apply for this scholarship till 30th September 2019. The motive behind the DMS is to notify candidates regarding engineering courses after class 10th or 12th every year. Read the article below to get more information about District Merit Scholarship 2021.

You can also find more Scholarship Articles for 12th passed, 10th passed Students and many more.

District Merit Scholarship (DMS) 2021

DMS is available for students of Kerala who are currently studying in Higher Secondary, VHSC, ITI or polytechnic Courses. This Scholarship is one of the initiatives of Govt. of Kerala to encourage Kerala students for pursuing engineering courses. DMS provides financial support to the underprivileged students who cannot afford their education. It also helps meritorious students to complete engineering courses without financial hassle.

Govt. of Kerala has introduced DMS to award the outstanding meritorious students in the education sector as well as in the economically and socially backward classes. This project envisages the development and implementation of a web-based scholarship management system. It is an efficient and foolproof system that facilitates DCE for selection of students and disbursements of scholarships.

Govt. of Kerala releases both Fresh and Renewal application forms to apply for DMS. It is mandatory that candidates applying for DMS Fresh Application should not applied for it earlier. On the other hand, a Renewal Application is for those candidates who have applied for it earlier.

District Merit Scholarship (DMS) Overview

Particulars Details
Organization Name Kerala Directorate of Collegiate Education (DCE Scholarship)
Scholarship Name District Merit Scholarship (DMS) Fresh & Renewal 2019-20
Amount of Scholarship Rs. 1,250/- per annum to each scholar
Applicable State Kerala
Official Website www.dcescholarship.kerala.gov.in

District Merit Scholarship 2021 Important Dates

Events Important Dates
Start of DMS Fresh Scholarship Application August 1, 2020
Deadline to Submit DMS Fresh Scholarship Application September 30, 2020
Release of DMS Result October 2020
Disbursement of Scholarship to the selected students October 2020
Start of DMS Renewal Scholarship Application August 1, 2020
Deadline to Submit DMS Renewal Scholarship Application September 30, 2020

District Merit Scholarship 2019 – Eligibility Criteria

Applicants must fulfill the following eligibility criteria to apply for DMS 2021:

  • Students must have passed an A+ grade in all subjects in the SSLC examination.
  • Students must have passed the SSLC examination conducted by the Board of Public Examinations, Kerala State.
  • Students studying in Higher Secondary / VHSC / ITI / Polytechnic courses can apply for DMS.

District Merit Scholarship 2021 Selection Process

The Higher Education Department of Govt. of Kerala is responsible for the selection of the meritorious students. The final selection for DMS depends on the academic record and income of parents.

District Merit Scholarship 2021 Application Process

The application for DMS will be available online on August 1. Candidates can fill and submit the application on or before September 30. Refer to the below points to apply for District Merit Scholarship 2019.

  • Candidates should visit the official website of DCE, Govt. of Kerala.
  • Select the “District Merit Scholarship (DMS)” from the types of scholarship list. Refer to the picture below:

DMS

  • Then, click on “Apply Online” to redirect to the Candidate Login page.
  • Already registered candidates can enter the login details as shown in the below picture

DMS Scholarship

  • Otherwise, click on the “New Registration” to generate an account.
  • Fill the correct and valid details in the application form in capital letters.
  • Recheck the application thoroughly to avoid rejection by DCE, Govt of Kerala during verification.
  • Upload scanned copies of all required documents along with the application. The documents must be attested by the Head of the School/ College/ University.
  • Submit the completed application along with the required documents.
  • Then, you will receive an automated email regarding your login Id and password.
  • Keep the credentials safe for your future usage.
  • Finally, take a printout of the DMS application form for future purposes.

District Merit Scholarship Checklist of Documents

The below-mentioned documents must be uploaded along with the application to apply for DMS 2021.

  • Recent passport size photograph
  • Attested copies of school/college certificates and mark Sheets
  • Candidates annual family income certificate and affidavit for any additional income
  • Attested copies of caste certificate
  • Age proof (birth certificate or class 10th board certificate)
  • Residential proof (electricity bill, ration card, voter Id, aadhar card, and so forth)
  • Attested copies of disability certificates, if any
  • Candidates Bank Account details in the prescribed format

District Merit Scholarship Renewal

The DMS Renewal application form will be released online on August 1, 2019. Candidates can fill the application and apply for renewal on or before September 30, 2019. Candidates who have already registered for DMS must renew it every year. Candidates should have satisfactory performance in each year’s annual exam to renew this scholarship. Candidates should maintain the academic requirements and conduct to apply for DMS Renewal. Refer the below points to Renew the District Merit Scholarship application form.

  • Candidates should visit the official website of DCE, Govt. of Kerala to renew the application.
  • Login by entering registration Id, date of birth, password and selecting Renewal. Edit the old application form which exists in the DCE portal.
  • Make sure that the modified details are accurate and filled in the specified format. For any corrections modify the form accordingly.
  • Then, submit the DMS Renewal application form and check the status online.

District Merit Scholarship Result

The result for DMS will be released on the official website in October 2019. DCE prepares the final selection list of candidates to award the scholarship. Candidates can go to the official website of DCE, Govt. of Kerala to check the selection list of the scholarship beneficiaries. Candidates can check the selection list by entering the Scholarship Type, State, District, and College/ Institution Name. The list of selected candidates’ names and institution names will appear on the screen. Candidates can search their names in the selection list to confirm their chances of receiving the scholarship. The selected candidate’s documents will be verified by DCE after declaring the result. The Scholarships will be disbursed only to the selected candidates by DCE, Govt.of Kerala on October 2019.

District Merit Scholarship Contact Details

In case of any queries related to District Merit Scholarship or any assistance contact on the below-mentioned details.

Phone Number 0471-2306580 / 9446096580
Address Directorate of Collegiate Education (DCE), 6th Floor, Vikas Bhawan, Thiruvananthapuram -695033
Email ID [email protected]

FAQ’s on District Merit Scholarship 2021

Question 1.
How is the District Merit Scholarship helpful to Kerala students?

Answer:
The government of Kerala grants District Merit Scholarship (DMS) 2019 to students who have passed in all subjects in the SSLC exam with A+ grade. This SSLC exam must be conducted by the Board of Public Examination, Kerala.

Question 2.
Is District Merit Scholarship available to all state students?

Answer:
No, this scholarship is available only for the students of Kerala State. The District Merit Scholarship has initiated by the Directorate of Collegiate Education, Govt. of Kerala.

Question 3.
How much scholarship amount will be disbursed to the meritorious students?

Answer:
The scholarship amount of Rs. 1,250/- per annum will be disbursed to each scholar.

Question 4.
What are the DMS application’s starting and closing dates?

Answer:
The DMS application’s starting date is August 1, 2019. Whereas the closing date is September 30.

Question 5.
The District Merit Scholarship is available for which courses?

Answer:
District Merit Scholarship is available for students of Kerala who are currently studying in Higher Secondary, VHSC, ITI or polytechnic Courses.

Hope this article will help you to get more information about District Merit Scholarship (DMS) 2019. If you have queries related to DMS, then leave it in the comment box to get in touch with us.

Snehapoorvam Scholarship

Snehapoorvam Scholarship 2020-2021 for Orphaned Children | E-Suraksha Scholarship Portal

Snehapoorvam Scholarship 2020: In the state of Kerala, about 75,000 children under the age of 18 are residing in orphanages and almost 1500 shelters are running in Kerala. Most of the children have families and relatives, but most of them have lost their parents for several reasons. Children are more likely to be abused and exploited without proper adult care and protection. To protect them, the state government of Kerala has started a scheme called Snehapuram.

The main purpose of this plan is to recognize orphan children in families and to satisfy their needs, give social security to the unprotected groups, promote basic education, social integration, support families to manage their children within the family and to help these orphaned kids by providing financial assistance for the education of the children of these orphaned families. The government has intended to bring such children into the mainstream of society. The state government has made a very good judgment regarding orphans in Kerala.

Snehapoorvam Scholarship Dates

The Govt of Kerala has begun a noble initiative, Snehapoorvam Online Application Form to grant financial support to Orphans through Social Security Mission. Students who are qualified to apply for are encouraged to apply within the specified time. Since under no condition, late registration will be accepted.

Events Dates (Tentative)
Commencement of Application Process 28th June 2020
Last date to apply online 31 st October 2020
Extended Last date 15th December 2020
Official Website http://socialsecuritymission.gov.in/

Snehapoorvam Scholarship Benefits

The Kerala government in India is presenting Snehapoorvam Scholarship to orphans and vulnerable children. This scholarship increases the scope of school-going children who lost their parents.

Children below 5 years Children below 5 years can get financial support of Rs 300 per month.
Class 1 to 5 The stipend of Rs 300 per month for children studying in classes 1 to 5
Class 6th to class 10th Rs. 500 per month is given from class 6th to 10th
Class 11th and 12th For the children of class 11th and class 12th, the amount of Rs 750 per month
Degree / Vocational Courses Rs. 1000 per month for a student studying in degree/vocational courses

Snehapoorvam Scholarship Eligibility Criteria

The application receives orphan children below 5 years of age, children from Ist standard to 12th Class and university or college degree students.

  • Children who are orphans (lost either mother/father or both)
  • An applicant whose age is under 5 Years.
  • The candidate who falls under BPL Category.
  • Candidate from 1st class to Professional/ Degree Classes.
  • For candidates belonging to APL Category; annual income for rural regions should be below 20,000 and for urban regions total earning should be 22,375 or less than this.

Snehapoorvam Scholarship Application Procedure

Steps to Apply Offline

  • The application form with the needed documents should be presented at the head office of Aided/ Govt Institutions ere the last date. The head office will check and submit the Snehapoorvam Scholarship Application Form Pdf through the online portal to Executive Director, Kerala Social Security Mission.
  • Students who are under 5 years, can immediately apply to Executive Director, Kerala Security Mission by respective welfare organizations.

Snehapoorvam Scholarship Application Form PDF

Steps to Apply Online

  • Go to the Official website of Kerala Welfare Department (socialsecuritymission.gov.in)
  • Now click on “KSSM Web Application”
  • A new webpage will open asking your login credentials.
  • Click on the beneficiary/ Institution login button (Enter username, password and submit).
  • Now, Click on New Institution Register and fill all the necessary details
  • Now a new page will open and enter the user Id and password.
  • Update Profile- Change the password page will open ( complete it with necessary details).
  • Now, the fresh beneficiary Registration process will begin; fill all the necessary details.
  • Now submit the complete details.

Snehapoorvam Scholarship Documents Required

  • Parent’s Death Certificate (Proof that the child is orphan), attested copy of it
  • BPL Certificate/ BPL category ration card/ Annual income Certificate properly signed by Village Officer.
  • PSU/ Nationalized Bank passbook copy. The bank account of the child should be “ Joint Account” in the name of the guardian and beneficiary.
  • Aadhaar Card/ Confirmation slip obtained at the time/ after Aadhaar card registration.

Snehapoorvam Scholarship Contact Details

If you need more help related to the Snehapoorvam Scholarship please contact the office staff person in the following contact information.

  1. Address: Executive Director, Kerala Social Security Mission, Poojapura Thiruvananthapuram, Kerala 695012
  2. Phone: 0471-2341200, 2346016 (Fax)
  3. Email: [email protected]

FAQ’s On Snehapoorvam Scholarship

Question 1.
What is the Snehapoorvam scholarship?

Answer:
The Kerala SNEHAPORVAM Scholarship is an action launched by the Kerala Government, to help orphans and abandoned children who have lost their parents in war, Communal riots, natural disasters, and accidents.

Question 2.
Who is eligible for the Snehapoorvam scholarship?

Answer: 

  • Children who are orphans (lost either mother/ father or both.)
  • An applicant whose age is under 5 Years.
  • The candidate who falls under BPL Category.
  • Candidate from 1st class to Professional/ Degree Classes.
  • For candidates belonging to APL Category; annual income for rural regions should be below 20,000 and for urban regions total earning should be 22,375 or less than this.

Question 3.
What are the benefits given to the orphan children?

Answer: 

  • Children below 5 years and from Ist to V class: Rs 300 per month
  • For Class VI to X: Rs 500 per month
  • For Class XI to XII: Rs 750 per month
  • For degree or Professional courses: Rs 1000 per month

Students can also find more Scholarship Articles for 12th passed, 10th passed Students and many more.

IGNOU Assignment

IGNOU Assignment 2019-20 (Released) | Check Online IGNOU Status, Dates, Latest Assignments from Here

IGNOU Assignment 2019-2020: IGNOU Assignments published by Indira Gandhi National Open University on its official website. Students can check and download the program wise assignments from the official website of IGNOU. Students need to download assignments for their chosen course on successful admission in a new session. Students must submit the program wise IGNOU Assignments to appear in IGNOU December 2019 TEE.

Students can download IGNOU Assignments December 2019 TEE in online mode only. The deadline for submission of Assignment IGNOU 2019 has extended up to 30th November 2019. So, students can submit their IGNOU Assignments 2019 for December TEE on or before the due date. Read the article below to know more information about IGNOU Assignment December 2019.

IGNOU Assignment 2019 20

IGNOU Assignments 2020 can be checked and downloaded through online mode only. IGNOU Assignments must be submitted by each student to the respective study center to appear in December 2019 TEE. Otherwise, they cannot appear in the Term End Exam conducted by IGNOU. Students can take help from IGNOU Solved Assignments to prepare and submit good assignments to the study center.

Students must keep in mind that IGNOU. Assignments have 30% weightage in each IGNOU Programme. Submitting an Assignment of IGNOU will help students to score high marks and increase the performance report in the grade card. Students must secure 40% marks in assignments to clear the assignments. After this, they can fill the IGNOU Exam Form to appear in IGNOU TEE.

Students must read IGNOUAssignments instructions prior to writing assignments. Students can find and IGNOU Assignment 2019-20 downloads their courses on the desktop or laptop. After this, they can write assignments by hand rather than printing or typing assignments. Students have to submit only 2018-19 session assignments to appear in December 2019 TEE. But, if the course chosen by the student has the availability of January or July 2019 session assignments then submit a fresh assignment to the study center. IGNOU has offered program wise assignments for the following courses.

  • Master’s Degree Courses
  • Bachelor’s Degree Courses
  • P.G. Diploma Courses
  • Diploma Courses
  • Certificate Courses
  • P.G. Certificate Courses
  • Foundation Courses

IGNOU Assignment Dates

Assignment IGNOU Events Dates
IGNOU Assignment Last Date (Extended) November 30, 2019
IGNOU Exam Date December 2019

How To Download IGNOU Assignment 2019-20?

Refer to the below-listed points to download the online IGNOUAssignments for TEE:

  • Students should go to the official website of IGNOU, ignou.ac.in assignment 2019-20.
  • Click on the ‘Downloads’ appeared under the ‘Student Support’ menu of the homepage.

IGNOU Students Support

  • Click on the ‘Assignments’ appeared in the left menu of the Downloads page.
  • The Programme wise Assignments will be displayed on your screen, https://webservices.ignou.ac.in/assignments/
  • Download the Assignments for your chosen course on your computer or laptop.
  • Take the printout of the selected assignments.
  • Submit the completed assignments in your study center on or before the due date.

How To Check IGNOU Assignment Status 2019-20?

Refer to the below point to check IGNOU Assignment Status

IGNOU Status Assignment

  • Now Enter Enrollment Number.
  • Select the Programme code and click on the submit button.
  • Now Status of the assignment will be displayed on Screen.

IGNOU Assignment Important Instructions

Refer to the below important instructions regarding IGNOU Assignment Question:

  • Students should write the sheets in an organized and continuous order.
  • Copied assignments will not be accepted by IGNOU, so make sure to avoid copying assignments.
  • Each assignment should be written in separate sheets. Make sure to use the next sheet for each course.
  • Each answer should be followed by a question number.
  • You will get an acknowledgment from the Coordinator or Programme In-charge during the submission of assignments at the study center.
  • In case of requesting the change of Study Centre, submit only the Tutor Marked Assignments to the original Study Centre until getting the change notification by the institute.
  • Write the correct enrolment number, name, topics, and address in your assignments.
  • Make sure to write the correct assignment number and the course title.

FAQ’s on IGNOU Assignment

Question 1.
Why is the submission of IGNOU Assignments required?

Answer:
IGNOU Assignments must be submitted by each student to the respective study center to appear in December 2019 TEE. Otherwise, they cannot appear in the Term End Exam conducted by IGNOU.

Question 2.
Can I get the IGNOU Assignments in Study Center?

Answer:
No, IGNOU Assignments can only be downloaded online from its official website.

Question 3.
What is the extended last date to submit IGNOU Assignments?

Answer:
The extended last date to submit IGNOU Assignments is 30th November 2019.

Question 4.
What is the score required to clear IGNOU Assignments?

Answer:
Students must secure 40% marks in assignments to clear the assignments. After this, they can fill IGNOU exam form to appear in IGNOU TEE.

Question 5.
What is the weightage of IGNOU Assignments?

Answer:
IGNOU Assignments have 30% weightage in each IGNOU Programme. Submitting IGNOU Assignments will help students to score high marks and increase the performance report in the grade card.

We hope this article will help you to get information about IGNOU Assignments. For any queries related to IGNOU Assignments, leave it in the comment box.