Refer to the 12th Class Hindi Book Antra Questions and Answers CBSE Class 12 Hindi Elective Rachana कार्यालयी पत्र-लेखन to develop Hindi language and skills among the students.

CBSE Class 12 Hindi Elective Rachana कार्यालयी पत्र-लेखन

प्रत्येक सरकारी अथवा निजी संस्थान को अपना दैनिक कार्य सुचारु रूप से चलाने के लिए विभिन्न संस्थानों से पत्र – व्यवहार करना पड़ता है। इस प्रकार का पत्र – व्यवहार कार्यालयी पत्र-व्यवहार कहलाता है। कार्यालयी पत्र की लेखन शैली के विभिन्न रूप होते हैं जिनमें से प्रमुख सरकारी- पत्र, अर्द्ध सरकारी- पत्र आदि हैं। कार्यालयी पत्र संयत, औपचारिक तथा नियमानुकूल होते हैं। इनमें अनर्गल प्रलाप अथवा विषय के विस्तार के लिए स्थान नहीं होता है।

इन पत्रों में सर्वप्रथम पत्र की संख्या और तिथि दी जाती है। बाईं ओर प्रेषक का नाम और पद फिर सेवा में, प्रेषिती का नाम और पद दिया जाता है। विषय, संबोधन, पत्र का मूल कलेवर, अभिनिवेदन और अंत में प्रेषक के हस्ताक्षर होते हैं। हस्ताक्षर के नीचे प्रेषक के पद का उल्लेख किया जाता है। पत्र के नीचे बाईं ओर संलग्न प्रपत्रों आदि का विवरण दिया जाता है। पत्र लिखते समय निम्नलिखित सावधानियाँ बरतनी चाहिए-

1. – सरल स्पष्ट भाषा का प्रयोग करना चाहिए।
2. स्नेह और शिष्टता का निर्वाह करना चाहिए।
3. अनावश्यक विस्तार से बचना चाहिए।
4. पत्र प्राप्त करनेवाले का पद, योग्यता, संबंध, सार्मथ्य, स्तर व आयु का ध्यान रखना चाहिए।

औपचारिक

1. भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से महाराष्ट्र सरकार को नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए पत्र लिखिए।

रजत शर्मा
सचिव, भारत सरकार
शिक्षा मंत्रालय
दिनांक : 12 मार्च, 20….
सेवा में
सचिव
शिक्षा विभाग
महाराष्ट्र राज्य
मुंबई
विषय – नई शिक्षा नीति लागू करना।
महोदय
मुझे आपको यह सूचित करने का निर्देश दिया गया है कि भारत सरकार के निश्चयानुसार शिक्षा सत्र 20…. से संपूर्ण देश में नई शिक्षा नीति को लागू कर दिया जाए। महाराष्ट्र में भी इस नीति को क्रियान्वित किया जाए तथा इस योजना को लागू करने के लिए किए गए प्रयासों से मंत्रालय को भी परिचित कराया जाए।
आपका विश्वासपात्र
ह० रजत शर्मा
(रजत शर्मा)
सचिव, शिक्षा मंत्रालय।

CBSE Class 12 Hindi Elective रचना कार्यालयी पत्र-लेखन

2. उपायुक्त, सिरसा की ओर से मुख्य सचिव हरियाणा सरकार को एक पत्र लिखकर बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए अनुरोध करें।

बी० एस० यादव
उपायुक्त, सिरसा
दिनांक : 16 अगस्त, 20….
सेवा में
मुख्य सचिव हरियाणा
चंडीगढ़
विषय – बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु पत्र
महोदय
(i) मैं आपको सूचित करता हूँ कि इन दिनों हुई भयंकर वर्षा के परिणामस्वरूप सिरसा के आसपास के गाँवों में भीषण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। खड़ी फ़सलें नष्ट हो गई हैं तथा जन-धन और संपत्ति की भी बहुत हानि हुई है। मैंने अन्य जिला अधिकारियों के साथ स्थिति का निरीक्षण भी किया है।
(ii) ज़िला – स्तर पर बाढ़ – पीड़ितों की यथासंभव सहायता की जा रही है, जो अपर्याप्त है। आपसे प्रार्थना है कि बाढ़ पीड़ितों को राज्य सरकार की ओर से विशेष आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, जिससे वे अपने टूटे-फूटे मकान बना सकें तथा नष्ट हुई फ़सल के स्थान पर अगली फ़सल की तैयारी कर सकें।
(iii) बाढ़ के कारण बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ गया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी इन बीमारियों पर नियंत्रण करने में पूर्णरूप से सक्षम नहीं हैं। अतः विशेष चिकित्सकों के दल को भी भेजने का प्रबंध करें।
भवदीय
बी० एस० यादव
उपायुक्त, सिरसा

3. भारत सरकार के उद्योग मंत्रालय की ओर से हिमाचल प्रदेश सरकार के उद्योग सचिव को राज्य में उद्योग-धंधों को प्रोत्साहित करने के लिए एक पत्र लिखिए।
भारत सरकार
उद्योग मंत्रालय
नई दिल्ली
दिनांक : 22 सितंबर, 20 ….
श्री पी० एस० यादव
सचिव, उद्योग विभाग, हिमाचल प्रदेश
विषय – उद्योग धंधों को प्रोत्साहित करने हेतु पत्र
प्रिय श्री यादव जी
विगत दिनों हिमाचल प्रदेश के कुछ उद्योगपतियों ने इस मंत्रालय को राज्य में उद्योग-धंधों की दयनीय स्थिति से अवगत कराया। मुझे बहुत दुख हुआ कि उद्योग-धंधों की उपेक्षा के कारण जहाँ हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति को आघात पहुँचा है, वहीं देश की प्रगति भी अवरुद्ध हो रही है। इस संबंध में आप व्यक्तिगत रूप से रुचि लें तथा प्रदेश में उद्योग-धंधों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाएँ चलाएँ। इस संदर्भ में विस्तृत योजनाएँ आपको अलग से भेजी जा रही हैं।
इन योजनाओं को लागू करने में यदि आपको कोई कठिनाई हो तो मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
शुभकामनाओं सहित,
आपकी सद्भावी
पूनम शर्मा
शिमला

CBSE Class 12 Hindi Elective रचना कार्यालयी पत्र-लेखन

4. शारदा विद्या मंदिर, लखनऊ के प्राचार्य की ओर से महर्षि दयानंद विद्यालय के प्राचार्य को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पद को स्वीकार करने हेतु एक पत्र लिखिए।
शारदा विद्या मंदिर
लखनऊ
दिनांक : 18 अक्तूबर, 20….
सेवा में
डॉ० नरेश चंद्र मिश्र
प्राचार्य
महर्षि दयानंद विद्यालय
लखनऊ
विषय – मुख्य अतिथि पद के निमंत्रण हेतु पत्र
प्रिय डॉ० मिश्र जी
हमारे विद्यालय का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 18 जनवरी, 20…. को आयोजित करने का निश्चय किया गया है। इसमें मुख्य अतिथि पद को सुशोभित करने हेतु आपसे निवेदन है कि आप अपने अति व्यस्त समय में से कुछ अमूल्य क्षण प्रदान कर हमें अनुगृहीत करें। इस समारोह में विद्यार्थियों को शैक्षणिक तथा विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में श्रेष्ठता प्रदर्शित करने के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। यदि आप इस विषय में अपनी सुविधानुसार मुझे समय दे सकें तो मैं आपका विशेष रूप से आभारी होऊँगा।
शुभकामनाओं सहित
शुभाकांक्षी
डॉ० के० के० मेनन

CBSE Class 12 Hindi Elective रचना कार्यालयी पत्र-लेखन

5. अपने क्षेत्र में मलेरिया फैलने की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखिए।
14/131, सुभाष नगर
सेलम
दिनांक : 17 मई, 20 ….
स्वास्थ्य अधिकारी
नगर-निगम
सेलम
विषय – मलेरिया की रोकथाम हेतु पत्र।
आदरणीय महोदय
इस पत्र के द्वारा मैं अपने क्षेत्र ‘सुभाष नगर’ की सफ़ाई व्यवस्था की ओर आपका ध्यान दिलाना चाहता हूँ। आप जानते हैं कि यह क्षेत्र पर्याप्त ढलान पर बसा हुआ है। बरसात में यहाँ स्थान-स्थान पर पानी रुक जाता है। यही नहीं सड़कों के दोनों ओर गंदगी के ढेर लगे रहते हैं। सफ़ाई कर्मचारी कोई ध्यान नहीं देते। परिणामस्वरूप यहाँ मक्खियों और मच्छरों का जमघट बना रहता है। रुका हुआ पानी मच्छरों की संख्या में तीव्र गति से वृद्धि करता है। अतः इस तरफ़ ध्यान न दिया गया तो इस क्षेत्र में मलेरिया फैलने की पूरी संभावना है। अतः आपसे प्रार्थना है कि इस क्षेत्र की तुरंत सफ़ाई करवाने का आदेश दें और मलेरिया की रोकथाम के लिए समुचित व्यवस्था करें। यही नहीं यहाँ के निवासियों को आवश्यक दवाइयाँ भी मुफ़्त उपलब्ध करवाई जाएँ।
आशा है कि आप मेरी प्रार्थना की ओर ध्यान देंगे और उचित प्रबंध द्वारा इस क्षेत्र के निवासियों को मलेरिया के प्रकोप से बचा लेंगे।
भवदीय
अनुराग छाबड़ा

CBSE Class 12 Hindi Elective रचना कार्यालयी पत्र-लेखन

6. अपने नगर के जलापूर्ति अधिकारी को पर्याप्त और नियमित रूप से पानी न मिलने की शिकायत करते हुए पत्र लिखिए।
512, शास्त्री नगर
रोहतक
दिनांक : 14 मार्च, 20….
जलापूर्ति अधिकारी
नगरपालिका
रोहतक
विषय – पेयजल की कठिनाई हेतु शिकायती पत्र।
मान्यवर
बड़े खेद की बात है कि पिछले एक मास से ‘शास्त्री नगर’ क्षेत्र में पेयजल की कठिनाई का अनुभव किया जा रहा है। नगरपालिका की ओर से पेयजल की सप्लाई बहुत कम होती जा रही है। कभी-कभी तो पूरा-पूरा दिन पानी नलों में नहीं आता। मकानों की पहली – दूसरी मंज़िल तक तो पानी चढ़ता ही नहीं। आप पानी की आवश्यकता के विषय में जानते हैं।
पानी की कमी के कारण यहाँ के लोगों का जीवन कष्टमय बन गया है। आप से प्रार्थना है कि इस क्षेत्र में पेयजल की समस्या का समाधान करें।
आशा है कि आप इस विषय पर ध्यान देंगे और शीघ्र ही उचित कार्यवाही करेंगे।
भवदीय,
राम सिंह चौटाला

7. अपने मोहल्ले में वर्षा के कारण उत्पन्न हुए जल भराव की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट करने के लिए नगरपालिका अधिकारी को पत्र लिखिए।
4/307, जगाधरी गेट
अंबाला
दिनांक : 18 सितंबर, 20….
स्वास्थ्य अधिकारी
नगरपालिका
अंबाला
विषय – जलभराव की समस्या हेतु शिकायती पत्र।
महोदय
निवेदन यह है कि मैं जगाधरी गेट का निवासी हूँ। यह क्षेत्र सफ़ाई की दृष्टि से पूरी तरह उपेक्षित है। वर्षा के दिनों में तो इसकी और बुरी हालत हो जाती है। इन दिनों प्रायः सभी गलियों में वर्षा का जल भरा हुआ है। नगरपालिका इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही। इस जल-भराव के कारण आवागमन में ही कठिनाई नहीं होती बल्कि बीमारी फैलने का भी खतरा है।
आपसे नम्र निवेदन है कि आप स्वयं एक बार आकर इस जल भराव को देखें। तभी आप हमारी कठिनाई को समझ पाएँगे। कृपया इस क्षेत्र से जल निकास का शीघ्र प्रबंध करें।
आशा है कि आप मेरी प्रार्थना की तरफ़ ध्यान देंगे।
भवदीय,
महेश बजाज

CBSE Class 12 Hindi Elective रचना कार्यालयी पत्र-लेखन

8. खाद्य पदार्थों में मिलावट की बढ़ रही प्रवृत्ति और उससे होने वाले दुष्प्रभावों का उल्लेख करते हुए किसी समाचार-पत्र के संपादक को पत्र लिखिए और समाधान के दो उपाय भी सुझाइए।
437 – न्यू राजेंद्र नगर
नई दिल्ली – 110060.
दिनांक : 25 जनवरी, 20……
सेवा में
संपादक
दैनिक हिंदुस्तान
नई दिल्ली-110001
प्रिय महोदय
आपके लोकप्रिय समाचार-पत्र के माध्यम से मैं आम लोगों का ध्यान इस ओर आकृष्ट करना चाहता हूँ कि वे बाज़ार में मिलने वाली मिलावटी खाद्य-पदार्थों के प्रयोग के प्रति सावधान रहें। दूध में पानी तो मिलाया ही जाता था, अब हानिकारक रसायनिक पदार्थों से नकली दूध, उससे बने नकली पनीर, खोया, दही आदि भी मिलने लगे हैं। मिर्च-मसालों, सब्ज़ियों फलों आदि को भी रसायन के प्रयोग से खाने योग्य नहीं रहने दिया गया। आम, तरबूज, लीची आदि जैसे फल जहरीले पदार्थों से रंगे ही नहीं जा रहे बल्कि पकाये भी जा रहे हैं। सेब पर तो मोम की पर्त जमाई जा रही है। प्रशासन से अनुरोध है कि वह इस प्रकार के कार्य करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करें तथा आम लोगों को साबुत मिर्च-मसाले लेकर स्वयं कूट-पीसकर प्रयोग करने हेतु प्रेरित करें। फलों-सब्ज़ियों को अच्छी प्रकार से धोकर प्रयोग करें तथा दूध आदि वस्तुएँ उचित स्थानों से खरीदें।
धन्यवाद
भवदीय
करतार सिंह

CBSE Class 12 Hindi Elective रचना कार्यालयी पत्र-लेखन

9. चुनाव के दिनों में कार्यकर्ता घर, विद्यालयों और मार्गदर्शक आदि पर बेतहाशा पोस्टर लगा जाते हैं। इससे लोगों को होने वाली असुविधा पर अपने विचार व्यक्त करते हुए ‘दैनिक लोक वाणी’ समाचार-पत्र के ‘जनमत’ कॉलम के लिए पत्र लिखिए।
480, नई बस्ती
चंबा
दिनांक : 22 जनवरी, 20….
संपादक
दैनिक लोकवाणी
चेन्नई
विषय – जगह-जगह राजनीतिक पोस्टर लगाने हेतु शिकायती पत्र।
आदरणीय महोदय
मैं आपके लोकप्रिय पत्र के ‘जनमत कॉलम’ के लिए एक पत्र लिख रहा हूँ। इसे प्रकाशित करने की कृपा करें। आप जानते हैं कि चुनाव के दिनों में कार्यकर्ता बिना सोचे-समझे, विद्यालयों, घरों तथा मार्गदर्शन चित्रों आदि पर अत्यधिक पोस्टर लगा जाते हैं। घर अथवा विद्यालय कोई राजनीतिक संस्थाएँ नहीं। उन पर लगे पोस्टरों से यह भ्रम हो जाता है कि घर तथा विद्यालय भी किसी राजनीतिक दल से संबद्ध है। इन पोस्टरों से मार्गदर्शन चित्र इस तरह ढक जाते हैं कि अजनबी को रास्ते के बारे में कुछ पता नहीं चलता। इन पोस्टरों को लगाने वालों की भीड़ के कारण आम लोगों को तथा छात्रों को असुविधा होती है। अतः मैं सरकार तथा राजनीतिक दलों का ध्यान इस तरफ़ दिलाना चाहता हूँ। आशा है कि आप लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए मेरे इस पत्र को प्रकाशित करने का आदेश देंगे।
भवदीय
मोहन मेहता

आवेदन-पत्र

10. कॉलेज प्रबंधक को प्राध्यापक की नौकरी के लिए आवेदन-पत्र लिखिए।
83, नौरोजी नगर
दिल्ली
दिनांक : 12 दिसंबर, 20….
प्रबंधक
गायत्री कॉलेज
नई दिल्ली
विषय – प्राध्यापक की नौकरी हेतु आवेदन पत्र।
मान्यवर महोदय
दिनांक 10 दिसंबर, 20…. के दैनिक ‘हिंदुस्तान’ से ज्ञात हुआ है कि आपके यहाँ हिंदी विषय के तीन प्राध्यापकों के स्थान रिक्त हैं। प्राध्यापक के पद की नियुक्ति के लिए आपने जो शैक्षणिक योग्यताएँ माँगी हैं, मैं उसके लिए अपने आपको पूर्ण समर्थ समझता हूँ। अतः मैं आपकी सेवा में यह प्रार्थना-पत्र भेज रहा हूँ। मेरी शैक्षणिक योग्यता तथा अनुभव का विवरण इस प्रकार है –
1. मैंने 2005 ई० में पंजाब विश्वविद्यालय से हिंदी विषय में एम० ए० प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। सन 2006 में मैंने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण की है।
2. मैंने एक वर्ष तक डी० ए० वी० कॉलेज, चंडीगढ़ में अस्थायी रूप से रिक्त प्राध्यापक के पद पर भी कार्य किया है।
3. स्कूल तथा कॉलेज जीवन में मेरी क्रिकेट तथा बैडमिंटन में विशेष रुचि रही है।
4. मैंने भाषण तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता में भी अनेक बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आवश्यक प्रमाण-पत्र इस प्रार्थना-पत्र के साथ भेज रहा हूँ। मुझे पूर्ण आशा है कि आप मेरे प्रार्थना-पत्र पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगे और मुझे अपनी ख्याति प्राप्त संस्था में काम करने का अवसर प्रदान करेंगे।
धन्यवाद सहित
भवदीय
जगमोहन सहगल
संलग्न : प्रमाण-पत्रों की प्रतिलिपियाँ

CBSE Class 12 Hindi Elective रचना कार्यालयी पत्र-लेखन

11. दिल्ली नगर निगम के अध्यक्ष को एक आवेदन-पत्र लिखिए, जिसमें लिपिक के पद के लिए आवेदन किया गया हो।
4/19, अशोक नगर
नई दिल्ली
दिनांक : 15 दिसंबर, 20 ….
अध्यक्ष
नगर-निगम
दिल्ली
विषय – लिपिक के पद हेतु आवेदन पत्र।
मान्यवर महोदय
निवेदन है कि मुझे विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि आपके कार्यालय में एक क्लर्क की आवश्यकता है। मैं इस रिक्ति के लिए अपनी सेवाएँ प्रस्तुत करता हूँ। मेरी योग्यताएँ इस प्रकार हैं –
(i) बी० ए० द्वितीय श्रेणी
(ii) टाइप का पूर्ण ज्ञान-गति 50 शब्द प्रति मिनट
(iii) अनुभव – एक वर्ष
(iv) आयु – 24वें वर्ष में प्रवेश
मुझे अंग्रेज़ी एवं हिंदी का अच्छा ज्ञान है। पंजाबी भाषा पर भी अधिकार है।
आशा है कि आप मेरी योग्यता को देखते हुए अपने अधीन काम करने का अवसर प्रदान करेंगे। मैं सच्चाई एवं ईमानदारी के साथ काम करने का आश्वासन दिलाता हूँ।
योग्यता एवं अनुभव संबंधी प्रमाण-पत्र इस प्रार्थना-पत्र के साथ संलग्न कर रहा हूँ।
धन्यवाद सहित
भवदीय
सुखदेव गोयल
संलग्न : उपर्युक्त

CBSE Class 12 Hindi Elective रचना कार्यालयी पत्र-लेखन

12. खाद्य-पदार्थों पर प्रायः होने वाली मिलावट पर रोक लगाने के लिए जिला खाद्य अधिकारी को पत्र लिखिए जिसमें ठोस कदम उठाने का निवेदन किया गया हो।
101, कृष्णा नगर
नई दिल्ली।
दिनांक : 26 मई, 20…..
सेवा में
जिला खाद्य अधिकारी
नई दिल्ली।
विषय – खाद्य-पदार्थों में होने वाली मिलावट पर रोक लगाने हेतु।
मान्यवर
मैं इस पत्र के माध्यम से खाद्य-पदार्थों में प्रायः होने वाली मिलावट में रोक लगाने के प्रति आपका ध्यान आकर्षित करना चाहती हूँ। अनेक वर्षों से खाद्य पदार्थों में प्रायः मिलावट का गोरखधंधा निरंतर चल रहा है। इससे जन सामान्य को एक तो अपनी कमाई खोनी पड़ रही है तो दूसरे उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। कुछ भ्रष्टाचारी लोग खाद्य-पदार्थों में ईंट, पत्थर, कंकड़ आदि अनेक चीज़ों की मिलावट कर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। यह गोरखधंधा निरंतर फल-फूल रहा है। यह बड़ी सोचनीय स्थिति है कि लोगों का स्वास्थ्य निरंतर प्रभावित हो रहा है।
आशा है कि आप इस समस्या से निपटने हेतु यथाशीघ्र कठोर कदम उठाएँगे और इस मिलावट पर रोक लगाएँगे।
सधन्यवाद
भवदीया
श्रेया भारती

CBSE Class 12 Hindi Elective रचना कार्यालयी पत्र-लेखन

13. ‘प्रचंड भारत’ दैनिक समाचार-पत्र को खेल-विभाग के लिए संवाददाताओं की आवश्यकता है। पद के लिए खेलों का ज्ञान और रुचि के साथ-साथ हिंदी भाषा में अच्छी गति से लिखने का अभ्यास अनिवार्य है। इस पद के लिए आवेदन-पत्र लिखिए।
14, पश्चिम विहार,
कोटा
दिनांक : 15 सितंबर, 20….
संपादक
दैनिक ‘प्रचंड भारत’
कोटा
विषय – खेल संवाददाता के पद हेतु आवेदन पत्र।
मान्यवर महोदय
आपके लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित विज्ञापन से ज्ञात हुआ कि आपको खेल विभाग के लिए संवाददाताओं की आवश्यकता है। इस पद के लिए मैं अपनी सेवाएँ अर्पित करना चाहता हूँ।
मेरी योग्यताओं का विवरण इस प्रकार है –
शैक्षिक योग्यता बी० ए० प्रथम श्रेणी-2000, पत्रकारिता में डिप्लोमा – 2001
विद्यालय की क्रिकेट टीम का कप्तान – अवधि 2 वर्ष
मुझे खेलों की सामग्री का पर्याप्त अनुभव है। मुझे हिंदी भाषा का अच्छा ज्ञान है। विद्यालय तथा महाविद्यालय की पत्रिका में मेरे लेख भी प्रकाशित होते रहे हैं।
आवश्यक प्रमाण-पत्र इस आवेदन-पत्र के साथ संलग्न हैं।
आशा है कि आप मुझे सेवा का अवसर प्रदान करेंगे।
आपका आज्ञाकारी
प्रतीक राय

14. आपने बारहवीं कक्षा की पढ़ाई के साथ-साथ सांयकाल के समय कंप्यूटर की ट्रेनिंग में भी दक्षता प्राप्त कर ली। आपके विद्यालय में प्राइमरी कक्षाओं के लिए कंप्यूटर शिक्षक के दो स्थान खाली हैं। अपना स्ववृत्त लिखते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य को आवेदन-पत्र लिखिए।
सेवा में
प्रधानाचार्य महोदय
भारती पब्लिक स्कूल
नई दिल्ली-110001
विषय – प्राइमरी कक्षाओं के लिए कंप्यूटर शिक्षक के पद हेतु आवेदन।
महोदय
मुझे दैनिक भास्कर समाचार-पत्र के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि आपने विद्यालय में प्राइमरी कक्षाओं के लिए कंप्यूटर शिक्षक हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। मैं इस पद हेतु सभी आवश्यक योग्यताएँ पूर्ण करता हूँ। इसलिए अपना आवेदन-पत्र आपकी सेवा में संप्रेषित कर रहा हूँ। स्ववृत्त संलग्न है-
नाम : अमन दून
पिता जी का नाम : श्री विश्वास सिंह
माता जी का नाम : श्रीमती सरोज सिंह
स्थायी पता : 108, प्रीतम नगर, नई दिल्ली-110001
मोबाइल : 9444411111
ई-मेल : [email protected]
शैक्षणिक योग्यताएँ :
1. बारहवीं कक्षा 95% अंकों से पास
2. एक वर्ष का सायंकालीन कंप्यूटर कोर्स
आशा है कि आप मुझे एक अवसर अवश्य प्रदान करेंगे। मैं आपको पूर्ण विश्वास दिलाता हूँ कि मैं अपना कार्य कर्तव्यपरायणता, पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठ भावना से निर्वहन करूँगा।
सधन्यवाद
अमन भवदीय
व्यावसायिक-पत्र

CBSE Class 12 Hindi Elective रचना कार्यालयी पत्र-लेखन

15. रिक्तियों के लिए समाचार-पत्र में विज्ञापन के प्रकाशन हेतु पत्र लिखिए।
रेलवे रोड
जालंधर।
दिनांक : 29 सितंबर, 20….
विज्ञापन व्यवस्थापक
दैनिक ट्रिब्यून
चंडीगढ़
विषय – विज्ञापन प्रकाशन हेतु पत्र।
प्रिय महोदय
इस पत्र के साथ एक विज्ञापन का प्रारूप भेज रहा हूँ जिसे कृपया 7 अक्टूबर तथा 14 अक्टूबर के अंकों में प्रकाशित कर दें। आपका बिल प्राप्त होते ही उसका भुगतान कर दिया जाएगा।
विज्ञापन का प्रारूप
आवश्यकता है एक ऐसे अनुभवी सेल्स मैनेजर की जो स्वतंत्र रूप से प्रतिष्ठान के बिक्री काउंटर को सँभाल सके। वेतन ₹1500-2000 तथा निःशुल्क आवास की व्यवस्था। बहुत योग्य तथा अनुभवी अभ्यार्थी को योग्यतानुसार उच्च वेतन भी दिया जा सकता है। निम्नलिखित पते पर 15 नवंबर, 20… तक लिखें या मिलें –
मल्होत्रा बुक डिपो,
रेलवे रोड, जालंधर शहर।
धन्यवाद,
आपका विश्वासी
एस० के० सिक्का, प्रबंधक।
संलग्न : विज्ञापन

16. गलत माल मिलने की शिकायत करते हुए सामान बेचने वाले प्रतिष्ठान ‘क्रीड़ा विहार’ को एक पत्र लिखिए।
केंद्रीय विद्यालय
बेंगलुरु
दिनांक : 18 जुलाई, 20….
व्यवस्थापक
‘क्रीड़ा विहार’
जालंधर
विषय – गलत माल की प्राप्ति हेतु शिकायती पत्र।
महोदय
हमने दिनांक : 17-1-20…. को सामान की सूची भेजी थी। उस सूची का क्रमांक नं० 713 है। हमने दो दर्जन क्रिकेट के गेंद, 6 बल्ले तथा 12 रैकेट मँगवाए थे, लेकिन आपने सारा माल गलत भेजा है। लगता है कि यह सामान किसी दूसरी जगह पर जाना था लेकिन आपके कर्मचारी ने भूल से ऐसा कर दिया है।
कृपया आप अपना माल वापस मँगवा लें और हमारे सूची के अनुसार हमारा माल शीघ्र भिजवा दें। अतिरिक्त व्यय भार आपको वहन करना होगा।
भवदीय
विकास खन्ना
(प्राचार्य)

CBSE Class 12 Hindi Elective रचना कार्यालयी पत्र-लेखन

17. आपको दिल्ली के किसी पुस्तक-विक्रेता से कुछ पुस्तकें मँगवानी हैं। वी० पी० पी० द्वारा मँगवाने के लिए पत्र लिखिए।
5/714, तिलक नगर
कटक
दिनांक : 17 नवंबर, 20 ….
प्रबंधक
मल्होत्रा बुक डिपो
गुलाब भवन
6, बहादुर शाह ज़फ़र मार्ग
नई दिल्ली- 110002
विषय – पुस्तकें मँगवाने हेतु पत्र।
महोदय
निम्नलिखित पुस्तकें स्थानीय पुस्तक विक्रेता से नहीं मिल रहीं, अतः ये पुस्तकें वी० पी० पी० द्वारा शीघ्र भेजने का कष्ट करें। यदि अग्रिम भेजने की आवश्यकता हो तो सूचित करें। पुस्तकों पर उचित कमीशन काटना न भूलें। पुस्तकें नवीन पाठ्यक्रम के अनुसार होनी चाहिए।
1. हिंदी गाइड (कक्षा दस) …… एक प्रति
2. इंगलिश गाइड (कक्षा दस) …… एक प्रति
3. नागरिक शास्त्र के सिद्धांत (कक्षा दस) …… एक प्रति
4. भूगोल (कक्षा दस) ….. एक प्रति
5. विज्ञान (कक्षा दस) …… एक प्रति
भवदीय
निशा सिंह

प्रार्थना-पत्र

18. अपने प्रधानाचार्य को एक प्रार्थना-पत्र लिखिए, जिसमें कई महीने से अंग्रेज़ी की पढ़ाई न होने के कारण उत्पन्न कठिनाई का वर्णन किया गया हो।
प्रधानाचार्य
केंद्रीय विद्यालय
पुडुचेरी
विषय – अंग्रेज़ी की पढ़ाई न हो पाने हेतु शिकायती पत्र।
मान्यवर महोदय
आप भली-भाँति जानते हैं कि हमारे अंग्रेज़ी के अध्यापक श्री ज्ञानचंद जी पिछले तीन सप्ताह से बीमार हैं। अभी भी उनके स्वास्थ्य में विशेष सुधार नहीं हो रहा। डॉक्टर का कहना है कि अभी श्री ज्ञानचंद जी को स्वस्थ होने में कम-से-कम दो सप्ताह और लगेंगे। पिछले तीन सप्ताह से हमारी अंग्रेज़ी की पढ़ाई ठीक ढंग से नहीं हो रही। आपने जो प्रबंध किया है, वह संतोषजनक नहीं है। उधर परीक्षा सिर पर आ रही हैं। अभी पाठ्यक्रम भी समाप्त नहीं हुआ है। पुनरावृत्ति के लिए भी समय नहीं बचेगा। अतः आपसे विनम्र प्रार्थना है कि आप हमारी अंग्रेज़ी की पढ़ाई का उचित एवं संतोषजनक प्रबंध करें। यदि कुछ कालांश बढ़ा दिए जाएँ तो और भी अच्छा रहेगा।
आशा है कि हमारी कठिनाई को शीघ्र ही दूर करने का प्रयास करेंगे।
आपका आज्ञाकारी
नवनीत (बारहवीं ‘क’)

CBSE Class 12 Hindi Elective रचना कार्यालयी पत्र-लेखन

19. आप अपने विद्यालय में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में एक कवि सम्मेलन करना चाहते हैं। इसके लिए आपको क्या – क्या सुविधाएँ चाहिए, उनका उल्लेख करते हुए प्रधानाचार्य को पत्र द्वारा सूचना दीजिए।
सेवा में
प्रधानाचार्य महोदय
दिल्ली पब्लिक स्कूल
नई दिल्ली
विषय – गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन के लिए सुविधाएँ।
मान्यवर महोदय
निवेदन यह है कि गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में हमारे विद्यालय में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए विद्यालय में कुछ सुविधाओं की आवश्यकता है। इसके लिए हमें सौ कुर्सियाँ, दस मेज, दो माईक और रेडियो फोन की आवश्यकता है। इसके साथ-साथ दर्शकों एवं मेहमानों के लिए चाय-पान की व्यवस्था भी करनी है। विशेषकर मुख्य अतिथि के लिए एक सोफा भी चाहिए। इतना ही नहीं कवियों के लिए कुछ सम्मान राशि भी वितरित की जानी है। इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी अध्यापकों एवं बच्चों का अनुशासनबद्ध होना आवश्यक है।
अतः आपसे प्रार्थना है कि आप इस कवि सम्मेलन को सफल बनाने हेतु इन सुविधाओं को देकर कृतार्थ करेंगे।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी
नितिन
कक्षा -XII
अनुक्रमांक: 10
दिनांक : 22 मई, 20…

CBSE Class 12 Hindi Elective रचना कार्यालयी पत्र-लेखन

20. अपने प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र लिखिए, जिसमें पुस्तकालय के लिए नई पुस्तकों और बाल-पत्रिकाओं को मँगाने की प्रार्थना की गई हो।
प्रधानाचार्य
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
जम्मू
विषय – पुस्तकालय में पुस्तकें मँगवाने हेतु पत्र।
मान्यवर महोदय
गत सप्ताह आपने प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के पुस्तकालय की उपयोगिता पर प्रकाश डाला था। आपने छात्रों को पुस्तकालय से अच्छी-अच्छी पुस्तकें निकलवाकर उनका अध्ययन करने की भी प्रेरणा दी थी। लेकिन पुस्तकालय में छात्रों ने जिन पुस्तकों तथा बाल – पत्रिकाओं की माँग की, वे प्रायः विद्यालय में उपलब्ध नहीं हैं।
आपसे विनम्र निवेदन है कि कुछ नई पुस्तकें तथा बालोपयोगी पत्रिकाओं को मँगवाने की व्यवस्था करें। पुस्तकों तथा पत्रिकाओं के अध्ययन से जहाँ छात्र वर्ग के ज्ञान में वृद्धि होती है, वहाँ उनका पर्याप्त मनोरंजन भी होता है।
आशा है कि आप हमारी प्रार्थना पर शीघ्र ध्यान देंगे।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
मनोज कुमार
दिनांक : 7.11.20….

CBSE Class 12 Hindi Elective रचना कार्यालयी पत्र-लेखन

21. विद्यालय के प्राचार्य को संध्याकालीन खेलों के उत्तम प्रबंध के लिए प्रार्थना-पत्र लिखिए।
प्राचार्य
नवयुग विद्यालय
वर्धमान
विषय – संध्याकालीन खेलों के उत्तम प्रबंध हेतु पत्र।
मान्यवर महोदय
निवेदन यह है कि आप ने प्रातः कालीन सभा में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला था। हम विद्यालय परिसर में संध्या के समय खेलना चाहते हैं, परंतु हमारे विद्यालय के परिसर का खेल का मैदान साफ़ नहीं है तथा हमें खेल की उचित सामग्री भी प्राप्त नहीं होती।
आपसे अनुरोध है कि खेल के मैदान को साफ़ करवाने की तथा खेलों की सामग्री दिलवाने की कृपा करें।
धन्यवाद
भवदीय
देबाशीष डे
तथा कक्षा बारहवीं के अन्य विद्यार्थी
दिनांक : 24 अप्रैल, 20….

CBSE Class 12 Hindi Elective रचना कार्यालयी पत्र-लेखन

22. अध्यक्ष परिवहन निगम को अपने गाँव तक बस सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रार्थना-पत्र लिखिए।
अध्यक्ष
परिवहन निगम
दिल्ली
विषय – बस सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु पत्र।
आदरणीय महोदय
मैं गाँव ‘सोनपुरा’ का एक निवासी हूँ। वह गाँव दिल्ली से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर है। खेद की बात है कि परिवहन निगम की ओर से इस गाँव तक कोई बस सेवा उपलब्ध नहीं है। यहाँ के किसानों को नगर से कृषि के लिए आवश्यक सामान लाने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। छात्र-छात्राओं को अपने-अपने विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में पहुँचने के लिए भी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। अतः आपसे प्रार्थना है कि इस गाँव तक बस सेवा उपलब्ध करवाने की कृपा करें।
आशा है कि हमारी प्रार्थना पर शीघ्र ध्यान दिया जाएगा।
धन्यवाद सहित
भवदीय
रमेश ‘बाल रत्न’
निवासी ‘सोनपुरा गाँव’
दिनांक : 18 मार्च, 20….

CBSE Class 12 Hindi Elective रचना कार्यालयी पत्र-लेखन

23. अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को एक प्रार्थना-पत्र लिखिए, जिसमें खेलों की आवश्यक तैयारी तथा खेल का सामान उपलब्ध करवाने की प्रार्थना की गई हो।
प्रधानाध्यापक
केंद्रीय विद्यालय
पणजी
विषय – खेलों की तैयारी के संबंध में पत्र
मान्यवर महोदय
आपने एक छात्र सभा में भाषण देते हुए इस बात पर बल दिया था कि छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों का महत्व भी समझना चाहिए। खेल शिक्षा का एक महत्वपूर्ण अंग है। खेद की बात यह है कि आप खेलों की आवश्यकता तो खूब समझते हैं पर खेल – सामग्री के अभाव की ओर कभी आपका ध्यान नहीं गया। खेलों के अनेक लाभ हैं। ये स्वास्थ्य के लिए बड़ी उपयोगी हैं। ये अनुशासन, समयपालन, सहयोग तथा सद्भावना का भी पाठ पढ़ाते हैं।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप खेलों का सामान उपलब्ध करवाने की कृपा करें। इससे छात्रों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी। वे अपनी खेल प्रतिभा का विकास कर सकेंगे।
आशा है कि आप मेरी प्रार्थना पर उचित ध्यान देंगे और आवश्यक आदेश जारी करेंगे।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
रजत शर्मा
कक्षा : बारहवीं ‘ब’
दिनांक : 17 अप्रैल, 20….

24. अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को छात्रवृत्ति के लिए प्रार्थना-पत्र लिखिए।
प्रधानाचार्य
राजकीय उच्च विद्यालय
भोपाल
विषय – छात्रवृत्ति हेतु पत्र।
महोदय
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की दसवीं कक्षा का एक छात्र हूँ। मैं प्रथम श्रेणी से आपके विद्यालय में पढ़ रहा हूँ। मैंने परीक्षा में सदैव अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। खेलकूद तथा विद्यालय के अन्य कार्यक्रमों में भी मेरी रुचि है। मुझे पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं। अपने सहपाठियों के प्रति मेरा व्यवहार हमेशा शिष्टतापूर्ण रहा है। अध्यापक वर्ग भी मेरे आचार-व्यवहार से संतुष्ट हैं।
हमारे घर की आर्थिक स्थिति अचानक खराब हो गई है जिससे मेरी पढ़ाई में बाधा उपस्थित हो गई है। मेरे पिता जी मेरी पढ़ाई का व्यय – भार सँभालने में स्वयं को असमर्थ पा रहे हैं। अतः आपसे मेरी विनम्र प्रार्थना है कि मुझे छात्रवृत्ति प्रदान करने की कृपा करें। मैं जीवन भर आपका आभारी रहूँगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि कठोर परिश्रम द्वारा मैं बोर्ड की परीक्षा में विशेष योग्यता प्राप्त करने वाले छात्राओं की सूची में उच्च स्थान प्राप्त कर विद्यालय की शोभा बढ़ाऊँगा।
धन्यवाद सहित।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
अखिलेश
कक्षा : बारहवीं ‘ग’
दिनांक: 7 नवंबर, 20….

CBSE Class 12 Hindi Elective रचना कार्यालयी पत्र-लेखन

25. अपने विद्यालय की प्रधानाचार्या को बीमारी के कारण अवकाश प्रदान करने हेतु प्रार्थना-पत्र लिखिए।
प्रधानाचार्या
डी० ए० वी० उच्च विद्यालय
जबलपुर
विषय – बीमारी के कारण अवकाश हेतु पत्र।
महोदया
सविनय निवेदन है कि मुझे कल रात को अकस्मात ज्वर हो गया था और अभी तक नहीं उतरा है। डॉक्टर साहब ने मुझे पूर्ण विश्राम करने की सलाह दी है। इस कारण मैं कल और परसों दो दिन स्कूल में उपस्थित नहीं हो सकती। अतः कृपा करके मुझे दो दिन की छुट्टी देकर कृतार्थ करें।
आपका अति धन्यवाद होगा।
आपकी आज्ञाकारी शिष्या
रेखा
कक्षा : बारहवीं ‘ए’
दिनांक : 19 अप्रैल, 20….

CBSE Class 12 Hindi Elective रचना कार्यालयी पत्र-लेखन

26. अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को भाई के विवाह के कारण चार दिन का अवकाश प्रदान करने हेतु प्रार्थना पत्र लिखिए।
प्रधानाचार्य
एस० एम० उच्च विद्यालय
अहमदाबाद
विषय- भाई के विवाह के कारण अवकाश हेतु पत्र। महोदय
सविनय प्रार्थना है कि मेरे बड़े भाई का शुभ विवाह 12 अक्तूबर को होना निश्चित हुआ है। मेरा इसमें सम्मिलित होना अति आवश्यक
है। इसलिए इन दिनों मैं विद्यालय में उपस्थित नहीं हो सकता। कृपया मुझे 11 से 14 अक्तूबर तक चार दिन की छुट्टी देकर अनुगृहित
करें।
अति धन्यवाद सहित
आपका आज्ञाकारी शिष्य
जयदीप
कक्षा : बारहवीं ‘बी’
दिनांक : 10 अक्तूबर, 20….

CBSE Class 12 Hindi Elective रचना कार्यालयी पत्र-लेखन

27. अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को शिक्षा शुल्क क्षमा करवाने के लिए प्रार्थना-पत्र लिखिए।
प्रधानाचार्य
डी० ए० वी० उच्च विद्यालय
अकोला
विषय – शिक्षा शुल्क क्षमा करवाने के लिए पत्र।
महोदय
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं ‘ए’ में पढ़ता हूँ। मैं एक मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखता हूँ। मेरे पिता जी एक स्थानीय कार्यालय में केवल पाँच हज़ार रुपए मासिक पर कार्य करते हैं। हम परिवार में छह सदस्य हैं। इस महँगाई के समय में इतने कम वेतन में निर्वाह होना अति कठिन है। ऐसी स्थिति में मेरे पिता जी मेरा शुल्क अदा करने में असमर्थ हैं।
मेरी पढ़ाई में विशेष रुचि है। मैं सदा अपनी कक्षा में प्रथम रहता आया हूँ। मैं स्कूल की हॉकी टीम का कप्तान भी हूँ। मेरे सभी अध्यापक मुझसे सर्वथा संतुष्ट हैं। अतः आपसे मेरी विनम्र प्रार्थना है कि आप मेरा शिक्षा शुल्क माफ़ कर मुझे आगे पढ़ने का सुअवसर प्रदान करने की कृपा करें। मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
प्रमोद कुमार
कक्षा : बारहवीं ‘ए’
दिनांक : 15 मई, 20….

CBSE Class 12 Hindi Elective रचना कार्यालयी पत्र-लेखन

28. अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखिए जिसमें स्कूल फंड से पुस्तकें लेकर देने की प्रार्थना की गई हो।
प्रधानाचार्य
केंद्रीय विद्यालय
मदुरै
विषय – स्कूल फंड से पुस्तकें लेकर देने हेतु पत्र।
महोदय
निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं ‘ए’ का अत्यंत निर्धन विद्यार्थी हूँ। जैसा कि आप जानते हैं कि पिछले वर्ष मेरे पिता की मृत्यु हो गई थी। मेरी माँ पढ़ी-लिखी नहीं है। खेती-बाड़ी या आय का अन्य कोई साधन नहीं है। मेरे अलावा मेरे दो छोटे भाई हैं, जिनमें से एक छठी कक्षा में पढ़ता है।
है। माँ हम सब का मेहनत-मजदूरी करके पालन-पोषण कर रही है और पढ़ा-लिखा रही है। नवंबर का महीना बीत रहा है और अभी तक मेरे पास एक भी पाठ्य-पुस्तक नहीं है। अभी तक मैं साथियों से पुस्तकें माँग कर काम चला रहा हूँ। परंतु परीक्षा के समय मेरे साथी चाहकर भी अपनी पाठ्य-पुस्तकें नहीं दे पाएँगे। यह बात स्मरण करके अपनी बेबसी का बेहद एहसास होता है। वार्षिक परीक्षा दो-तीन महीने बाद शुरू होने वाली है।
अतः आपसे विनम्र प्रार्थना है कि आप मुझे निर्धन छात्र – कोष या पुस्तकालय से सभी आवश्यक पाठ्य-पुस्तकें दिलाने की कृपा करें। आपके इस उपकार का मैं जीवन-भर आभारी रहूँगा।
रचनात्मक तथा व्यावहारिक लेखन
आपका आज्ञाकारी शिष्य
कमल मोहन
कक्षा : बारहवीं ‘ए’
दिनांक : 11 मई, 20….

CBSE Class 12 Hindi Elective रचना कार्यालयी पत्र-लेखन

29. अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को विद्यालय-त्याग का प्रमाण-पत्र प्रदान करने के लिए प्रार्थना-पत्र लिखिए।
प्रधानाचार्य
शारदा उच्च विद्यालय
धर्मशाला
विषय – विद्यालय – त्याग का प्रमाण-पत्र प्रदान करने हेतु पत्र।
मान्यवर महोदय
सविनय निवेदन है कि मेरे पिता जी का स्थानांतरण शिमला हो गया है। वे कल यहाँ से जा रहे हैं और साथ में परिवार भी जा रहा है। इस अवस्था में मेरा यहाँ अकेला रहना कठिन है। कृपा करके मुझे स्कूल छोड़ने का प्रमाण- पत्र दीजिए ताकि मैं वहाँ जाकर स्कूल में प्रविष्ट हो सकूँ।
कृपा के लिए धन्यवाद।
आपका विनीत शिष्य
सुनील कुमार
बारहवीं : ‘बी’
दिनांक : 11 फ़रवरी, 20….

30. आधुनिक युग में विज्ञान शिक्षा का महत्व प्रतिपादित करते हुए किसी प्रतिष्ठित पत्र के संपादक को पत्र लिखिए और विज्ञान शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने के लिए दो सुझाव दीजिए।
1055, कर्ण विहार
नई दिल्ली
दिनांक : 1 मई, 20…..
सेवा में
संपादक महोदय
दैनिक जागरण
नई दिल्ली
विषय – आधुनिक युग में विज्ञान शिक्षा का महत्व।
महोदय
मैं आपके लोकप्रिय समाचार-पत्र के माध्यम से आधुनिक युग में विज्ञान शिक्षा के महत्व के प्रति अपने विचार संबंधित अधिकारियों तथा पाठकों तक संप्रेषित करना चाहता हूँ। आशा है कि आप मेरे विचारों को अपने पत्र में स्थान देकर कृतार्थ करेंगे।
आज का युग विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का युग है। अतः इस युग में विज्ञान शिक्षा का भी बहुत महत्व है। आधुनिक युग में निरंतर नई तकनीकियों की आवश्यकता पड़ रही है। जीवन के सभी क्षेत्रों में विज्ञान ने दस्तक दे दी है। आज आवश्यकता है कि समय के अनुरूप विज्ञान की शिक्षा के प्रति देशवासियों का रुझान बढ़े। देशवासी विज्ञान के महत्व को समझे, जानें तथा जीवन में उपयोग करें ताकि देश विश्व स्तर पर चमक उठे। वैज्ञानिक युग में अन्य विषयों की अपेक्षा विज्ञान की शिक्षा ज्यादा लाभकारी है। अतः आज हमें विज्ञान की शिक्षा की ओर कदम बढ़ाना चाहिए। आशा है कि आप मेरे विचारों को जनमानस तक पहुँचाकर कृतार्थ करेंगे।
सधन्यवाद।
भवदीय
भारत भूषण

CBSE Class 12 Hindi Elective रचना कार्यालयी पत्र-लेखन

31. हिंदी की पाठ्यपुस्तकों में संशोधन करने हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा कुछ सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। परिषद के निदेशक को पत्र लिखकर उपयुक्त सुझाव दीजिए।
100, विकास पुरी
नई दिल्ली-110001
दिनांक : 20 जून, 20…..
सेवा में
निदेशक महोदय
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद
नई दिल्ली
विषय – हिंदी की पाठ्यपुस्तकों में संशोधन करने हेतु उपयुक्त सुझाव।
मान्यवर
मैं इस पत्र के माध्यम से परिषद द्वारा आमंत्रित किए गए सुझावों के आधार पर अपने अमूल्य और उपयुक्त सुझाव आपको संप्रेषित कर रहा हूँ। गत दशक से हिंदी पाठ्यपुस्तकों से रोचक एवं प्रेरक साहित्य गायब हो गया था। पाठ्यपुस्तकों में न तो अच्छा साहित्य ही था और न विद्यार्थियों के सीखने हेतु व्याकरण। अतः प्रेरक एवं रोचक साहित्य तथा व्याकरण आज के युग की ज़रूरत है। इसलिए पाठ्यपुस्तकों में साहित्य एवं व्याकरण अवश्य होना चाहिए। पाठ्यपुस्तक विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास को ध्यान में रखकर बनानी चाहिए। आशा है कि आप मेरे उपयुक्त सुझाव पढ़कर अमल करेंगे।
सधन्यवाद।
भवदीय
अमन भारतीय

CBSE Class 12 Hindi Elective रचना कार्यालयी पत्र-लेखन

32. आपने अनुभव किया होगा कि रेलयात्रा में पहले की अपेक्षा कुछ सुधार हुए हैं। विवरण देते हुए रेलमंत्री, भारत सरकार को एक पत्र लिखिए।
विकास भवन
विकास नगर
नई दिल्ली।
दिनांक : 2 फ़रवरी, 20…..
सेवा में
रेलमंत्री साहब
भारत सरकार
नई दिल्ली
विषय – रेलयात्रा में पहले की अपेक्षा हुए सुधारों के प्रति।
मान्यवर
मैं इस पत्र के माध्यम से रेलयात्रा में पहले की अपेक्षा किए गए मूलभूत सुधारों को करने पर आपका आभार व्यक्त करना चाहता हूँ। पहले रेलयात्रा करना अत्यंत कठिनाइयों एवं संघर्षों से भरा था। पग-पग पर चोर, डकैतों आदि का डर लगा रहता था। पानी, भीड़ आदि अनेक असुविधाएँ यात्रियों को झेलनी पड़ती थी किंतु गत दिवस मैंने नई दिल्ली से चंडीगढ़ रेलयात्रा की तो अच्छा महसूस हुआ। मुझे लगा कि शायद मैं किसी निजी वाहन में सैर कर रहा हूँ। रेलयात्रा की सुविधाएँ जैसे सुरक्षा गार्ड, महिलाओं के लिए अलग डिब्बे, सुरक्षा गार्ड, खान-पान की उचित व्यवस्था आदि ने मन मोह लिया। मैं सभी यात्रियों की तरफ़ से पुनः आपका आभार प्रकट करना चाहता हूँ।
सधन्यवाद।
भवदीय
शशिकांत

CBSE Class 12 Hindi Elective रचना कार्यालयी पत्र-लेखन

33. बढ़ती महँगाई पर चिंता व्यक्त करते हुए किसी दैनिक समाचार-पत्र के संपादक को पत्र लिखिए। महँगाई की रोकथाम के दो उपाय भी सुझाइए।
101, कुंज विहार
नई दिल्ली
दिनांक : 2 जून, 20…..
सेवा में
संपादक महोदय
दैनिक जागरण
नई दिल्ली
विषय – बढ़ती महँगाई के प्रति।
संपादक महोदय
मैं आपके लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से बढ़ती महँगाई के प्रति अपने विचार तथा रोकथाम के उपाय संबंधित अधिकारियों तथा जनसामान्य तक पहुँचाना चाहता हूँ। महँगाई सुरसा मुख के समान दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। इससे जनसामान्य का जीवन कठिन होता जा रहा है। आज आमजन को दो जून की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो रही है। महँगाई के कारण आम व्यक्ति ही नहीं बल्कि सभी देशवासी बहुत परेशान हैं। यदि इसी तरह से महँगाई बढ़ती रही तो जनसामान्य वर्ग का जीना ही दूभर हो जाएगा।

सरकार को महँगाई रोकने के यथाशीघ्र कठोर कदम उठाने चाहिए। जमाखोरी पर पूर्ण प्रतिबंध लगा देना चाहिए। भ्रष्टाचार पर रोक लगानी चाहिए। खाद्य पदार्थों के ऊपर टैक्स कम कर देना चाहिए।
आशा है कि आप मेरे विचारों को अपने पत्र में स्थान देकर कृतार्थ करेंगे।
सधन्यवाद
भवदीय
अमन कजलिया

CBSE Class 12 Hindi Elective रचना कार्यालयी पत्र-लेखन

34. महिलाओं के विरुद्ध बढ़ रहे विविध अपराधों की चर्चा करते हुए किसी प्रतिष्ठित समाचार-पत्र के संपादक को पत्र लिखिए और समाधान भी सुझाइए।
241, कर्ण विहार
नई दिल्ली
दिनांक : 22 मई, 20…
सेवा में
संपादक महोदय
दैनिक जागरण
नई दिल्ली
विषय- महिलाओं के विरुद्ध बढ़ रहे विविध अपराध
मान्यवर
मैं आपके लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से महिलाओं के विरुद्ध बढ़ रहे विविध अपराधों के प्रति अपने विचार संबंधित अधिकारियों तथा सुधी पाठकों तक पहुँचाना चाहता हूँ।
वर्तमान युग में महिलाओं के विरुद्ध अनेक अपराध बढ़ते जा रहे हैं। नारी सशक्तीकरण के युग में जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती वे अपराध भी हमारे सामने दिखाई देते हैं। समाज में प्रतिदिन महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। कभी महिला को आग में डाल दिया जाता है। तो कभी उसे तेजाब द्वारा जला दिया जाता है। हाल ही में एक करुणापूर्व एवं बर्बर घटना घटित हुई जिसमें एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसे मार दिया गया।

इतना ही नहीं इस युग में भी दहेज के कारण ससुराल वालों द्वारा महिलाओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। कुछ महिलाएँ तो घरेलू हिंसाओं के कारण अपनी जिंदगी को ही खत्म करने पर मज़बूर हो जाती हैं। इस तरह आज महिलाओं पर विविध अपराध बढ़ते जा रहे हैं। जो समाज के लिए घोर कलंक हैं। आशा है कि आप मेरे विचारों को अपने पत्र में स्थान देकर कृतार्थ करेंगे ताकि समाज के तथाकथित लोग इसके प्रति जागरूक हो सकें और समाज से अपराध खत्म हो सके।
धन्यवाद
भवदीय
दिव्यम भारती

CBSE Class 12 Hindi Elective रचना कार्यालयी पत्र-लेखन

35. विद्यालयी पढ़ाई के साथ-साथ आपने कंप्यूटर पर काम करने में भी दक्षता प्राप्त कर ली है। आपके शहर के सरकारी विद्यालयों में कंप्यूटर सिखाने वाले अध्यापकों के कुछ स्थान रिक्त हैं। अपनी रुचि और शैक्षणिक योग्यताओं का उल्लेख करते हुए राज्य के शिक्षा निदेशक को आवेदन-पत्र लिखिए।
1244, कर्ण विहार
फेज-2
नई दिल्ली
दिनांक: 16 जून, 20…..
सेवा में
निदेशक महोदय
शिक्षा निदेशालय
नई दिल्ली
विषय – शहर के सरकारी विद्यालयों में कंप्यूटर अध्यापक के पद हेतु आवेदन।
मान्यवर
मुझे दैनिक भास्कर पत्र के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि आपके विभाग ने सरकारी विद्यालयों में कंप्यूटर अध्यापकों के पद भरने हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। मैं इस पद के लिए सभी योग्यताएँ रखता हूँ। इसलिए मैं अपना आवेदन-पत्र आपकी सेवा में संप्रेषित कर रहा हूँ। स्ववृत्त भी संलग्न है –
नाम : विकास भारती
पिता जी का नाम : श्री चमन लाल
जन्म-तिथि : 3 जून, 1990
मोबाइल : 9476820322
स्थाई पता : 1244, कर्ण विहार, फेज-2, नई दिल्ली।
शैक्षणिक योग्यताएं : 1. बारहवीं पास (प्रथम श्रेणी)
2. कंप्यूटर में दक्षता
आशा है कि आप मेरे आवेदन-पत्र पर अवश्य ध्यान देंगे। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि मैं अपना कार्य परिश्रम, ईमानदारी, कर्तव्यपरायणता से निर्वहन करूँगा।
सधन्यवाद।
भवदीय
(हस्ताक्षर)
विकास भारती